रांची. जेबीवीएनएल की ओर से रांची के तीन लाख एक हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को बिल भेजे गये हैं. वहीं, धनबाद के 60 हजार स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं को बिल भेजे गये हैं. बताया गया कि इन उपभोक्ताओं को मोबाइल में व्हाट्सएप व मैसेज के जरिये बिल भेजे गये हैं. साथ ही उपभोक्ताओं से अविलंब रिचार्ज करने का आग्रह भी किया गया है. बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने की चेतावनी दी गयी है.
अब पोस्टपैड उपभोक्ताओं को मिलेगा बिल
बताया गया कि स्मार्ट प्रीपेड के बाद वैसे उपभोक्ता जहां स्मार्ट मीटर नहीं लगा है, उन्हें पोस्ट पैड बिल भेजा जा रहा है. यह प्रक्रिया 10 जून से शुरू होगी.बढ़ी हुई दर पर भेजे गये बिल
इस बार नये टैरिफ के अनुरूप उपभोक्ताों को बिल भेजे गये हैं. इसमें 400 यूनिट से अधिक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 6.85 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल भेजा गया है. वहीं, 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर नि:शुल्क बिजली दी जा रही है. ऐसे उपभोक्ताओं को बिल प्लस में भेजा जा रहा है. साथ ही 201 से 400 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर 2.05 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी दी जा रही है. इन्हें 4.53 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

