22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JMM ने बिहार चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान, कांग्रेस RJD पर लगाया सियासी साजिश का आरोप

Bihar Election 2025: झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने सोमवार को घोषणा की कि वह पड़ोसी राज्य बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा. पार्टी ने कांग्रेस और आरजेडी पर सियासी साजिश रचने का आरोप लगाया है. जेएमएम नेता और कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के फैसले के बारे में जानकारी दी.

Bihar Election 2025: जेएमएम नेता और कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया- पार्टी ने यह फैसला सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस की सियासी साजिश की वजह से लिया है. क्योंकि महागठबंधन में शामिल होने के बावजूद उसे सीटों से वंचित रखा गया. मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो एक्स पर शेयर किया और लिखा- “झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने हमेशा गठबंधन धर्म का परम कर्तव्य निभाया है, लेकिन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में झारखण्डी हितों और झारखण्डी चेतना के साथ विश्वासघात हुआ है और हम झारखण्ड के लोग इसे भूलेंगे नहीं. हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा एक बड़ी ताकत है, तथा झारखण्ड के लोगों और देश के आदिवासियों की मजबूत आवाज है. इस आवाज को दबाने की कोशिश की गई है जिसका प्रतिकार होगा.

झारखंड में भी कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन पर जेएमएम करेगी समीक्षा

झामुमो के वरिष्ठ नेता सुदिव्य कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी झारखंड में कांग्रेस और राजद के साथ गठबंधन की समीक्षा करेगी और इस ‘अपमान’ का करारा जवाब देगी.

जेएमएम ने अकेले बिहार चुनाव लड़ने का किया था फैसला

हेमंत सोरेन नीत झामुमो ने दो दिन पहले कहा था कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी और छह विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी क्योंकि ‘महागठबंधन’ में सीट बंटवारे पर बातचीत विफल हो गई है. झामुमो ने शनिवार को घोषणा की थी कि वह चकाई, धमदाहा, कटोरिया, मनिहारी, जमुई और पीरपैंती सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जहां 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है. इन सीटों पर नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार थी.

कांग्रेस-राजद को मिलेगा करारा जवाब

झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा,‘‘राजद और कांग्रेस एक राजनीतिक साजिश के तहत झामुमो को चुनाव लड़ने से वंचित करने के लिए जिम्मेदार हैं. झामुमो इसका करारा जवाब देगा और राजद व कांग्रेस के साथ अपने गठबंधन की समीक्षा करेगा.’’

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel