झारखंड की राजधानी रांची में भारत रंग महोत्सव इंटरनेशनल थियेटर फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन होने जा रहा है. 17 फरवरी से 22 फरवरी के बीच यह आयोजन मोरहाबादी स्थित रांची कॉलेज के आर्यभट्ट सभागार में होगा, जिसमें बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के रंगकर्मी नाटक का मंचन करेंगे. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की ओर से किया जा रहा यह राष्ट्रीय आयोजन है. देश के 9 राज्यों के 10 शहरों में इसका आयोजन होगा.
उर्दू नाटक ‘रूहें’ से होगा भारत रंग महोत्सव का आगाज
भारत के अंतरराष्ट्रीय थियेटर महोत्सव के नाम से मशहूर भारत रंग महोत्सव की शुरुआत अगले सप्ताह 14 फरवरी से नयी दिल्ली में हो रही है, लेकिन झारखंड की राजधानी रांची में इस आयोजन के तहत 17 फरवरी (शुक्रवार) को पहले नाटक का मंचन किया जायेगा. पहले दिन पश्चिम बंगाल का लिटिल थेस्पियन ग्रुप ‘रूहें’ नाटक का मंचन करेगा. 1 घंटा 40 मिनट के इस नाटक के लेखक और निर्देशक एसएम अजहर आलम हैं. यह नाटक उर्दू में है.
18 फरवरी को ओड़िया नाटक ‘टाटा निरंजना’ का मंचन
भारत रंग महोत्सव के दूसरे दिन यानी 18 फरवरी (शनिवार) को ओड़िया नाटक ‘टाटा निरंजना’ का मंचन होगा. इस नाटक के लेखक विजय मिश्रा हैं और इसके निर्देशक अजित दास हैं. डेढ़ घंटे के इस नाटक का मंचन भुवनेश्वर स्थित अभिनय जागृति इंस्टीट्यूट ऑफ थियेटर के कलाकार करेंगे.
शेक्सपीयर के मैकबेथ का असमिया में मंचन 19 फरवरी को
इसके बाद 19 फरवरी (रविवार) को असमिया नाटक का मंचन होगा. ‘अभिबादन मैकबेथ, द इविल इनसाइड’ नाटक के लेखक विलियम शेक्सपीयर हैं. इसका अनुवादक और निर्देशक ज्योति नारायण नाथ हैं. गुवाहाटी के ग्रुप अनुभव, द एक्टर्स गिल्ड के कलाकार इस नाटक का मंचन करेंगे. यह नाटक 1 घंटा 10 मिनट का होगा.
20 फरवरी को ‘गोदान’ देख सकेंगे रांची के कला प्रेमी
मुंशी प्रेमचंद के मशहूर उपन्यास ‘गोदान’ पर आधारित नाटक देखने का भी अवसर रांची के कलाप्रेमियों को मिलेगा. 20 फरवरी को हिंदी नाटक ‘गोदान’ का मंचन किया जायेगा. 1 घंटा 20 मिनट के इस नाटक का निर्देशन उज्जाला बर्मन करेंगे, जबकि इसका मंचन गुवाहाटी के अंगना ग्रुप की ओर से किया जायेगा.
21 फरवरी को बांग्ला नाटक ‘कोजागरी’ का होगा मंचन
‘गोदान’ के बाद लोगों को बांग्ला भाषा में ‘कोजागरी’ नाटक भी देखने का मौका मिलेगा. 21 फरवरी यानी मंगलवार को इस नाटक का मंचन होगा. 1 घंटा 40 मिनट के इस नाटक के लेखक और निर्देशक कौशिक चट्टोपाध्याय हैं. इसका मंचन कोलकाता का थियेटर ग्रुप बेलघरिया अभिमुख करेगा.
‘रतिनाथ की चाची’ का भी रांची में होगा मंचन
एक और मशहूर नाटक का मंचन रांची में होने जा रहा है, जिसका नशीर्षक है ‘रतिनाथ की चाची’. 1 घंटा 45 मिनट के इस नाटक का मंचन बिहार के पटना का थियेटर ग्रुप करेगा. इस नाटक के लेखक योगेश त्रिपाठी हैं और इसके निर्देशक शारदा सिंह हैं.
14 फरवरी को नयी दिल्ली में होगी महोत्सव की शुरुआत
बता दें कि 22वें भारत रंग महोत्सव 2023 का आयोजन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) की ओर से किया जा रहा है. देश के कई शहरों में इसका आयोजन किया जा रहा है. 14 फरवरी से 23 फरवरी तक दिल्ली में, 15 फरवरी से 20 तक राजस्थान की राजधानी जयपुर में महोत्सव का आयोजन होगा.
मध्यप्रदेश, असम, झारखंड और नासिक में भी होगा आयोजन
इसी तरह 16 से 21 फरवरी के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, 17 से 22 फरवरी के बीच असम की राजधानी गुवाहाटी, 17 से 22 फरवरी तक झारखंड की राजधानी रांची, 18 से 23 फरवरी तक महाराष्ट्र के नासिक में नाटकों का मंचन किया जायेगा.
जम्मू और श्रीनगर में भी दिखेगा भारत रंग महोत्सव का रंग
आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी में 19 से 23 फरवरी तक नाटकों का मंचन होगा, जबकि जम्मू में 20 से 22 फरवरी तक, श्रीनगर में 23 से 25 फरवरी तक और गुजरात के केवडिया में 21 से 26 फरवरी के बीच थियेटर आर्टिस्ट्स अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.