रांची. विद्या विकास समिति झारखंड (विद्या भारती) के अधीन सीबीएसइ द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य भर के 26 विद्यालयों के बच्चों ने 10वीं व 12वीं में बेहतर प्रदर्शन किया है. टॉपरों को जून के प्रथम सप्ताह में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बोकारो सेक्टर 09 डी में सम्मानित किया जायेगा. उक्त जानकारी बुधवार को विद्या भारती झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार नारसरिया, प्रदेश मंत्री डॉ ब्रजेश कुमार व प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी. श्री नारसरिया ने बताया कि समिति द्वारा प्रदेश में भारतीय चिंतन, भारतीय संस्कृति व जीवनादर्श पर आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नाम से शहरों, ग्रामों एवं जनजातीय क्षेत्रों में छोटे-बड़े 213 औपचारिक विद्यालय तथा नगरीय उपेक्षित बस्तियों में 209 सरस्वती संस्कार केंद्र तथा जनजातीय क्षेत्र में 344 सरस्वती शिक्षा केंद्र संचालित हो रहे हैं. प्रांत द्वारा कुदलुम, नगड़ी, रांची में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय भी संचालित है. 10वीं की परीक्षा में कुल 3042 भैया-बहन (छात्र) सम्मिलित हुए. जिसमें 1738 प्रथम स्थान पर रहे. इसी प्रकार 12वीं विज्ञान संकाय में कुल 928 भैया-बहन (छात्र) सम्मिलित हुए, जिसमें 731 प्रथम स्थान पर रहे. वाणिज्य संकाय में कुल 465 भैया-बहन (छात्र) सम्मिलित हुए जिसमें 326 प्रथम स्थान पर रहे. सर्वाधिक अंक 97.8 प्रतिशत रहा. कक्षा द्वादश के कला संकाय में कुल 68 भैया-बहन (छात्र) सम्मिलित हुए. जिसमें प्रथम स्थान पर 51 रहे. कई जिलों में अपने विद्यालयों के भैया-बहनों ने सर्वश्रेष्ठ प्रथम 10 में अपना स्थान बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

