17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से बैटरी, सेब और केले की चोरी, छह नामजद

डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला स्थित एक घर में चोरी की घटना सामने आयी है. इस संबंध में मो अजार ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला स्थित एक घर में चोरी की घटना सामने आयी है. इस संबंध में मो अजार ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि 21 अगस्त की देर रात उनके घर से टुकटुक की दो पीस बैटरी, सात किलोग्राम सेब और दो दर्जन केले की चोरी कर ली गयी. चोर घर के पीछे से दीवार फांदकर अंदर आये थे. प्राथमिकी में कैफ, गुलाम मुस्तफा, अंडा उर्फ अरमान, सनी और दिल्ला भाई को चोरी में शामिल बताया गया है.

किराये का कमरा पूछना पड़ा महंगा, मोबाइल और पैसे से हाथ धो बैठी किशोरी

रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र के नीम चौक मणिटोला के पास एक 17 वर्षीय किशोरी से मोबाइल और पैसे की छिनतई का मामला सामने आया है. इस संबंध में गुमला जिले के तलरा जराटोली निवासी ममीता केरकेट्टा ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि 21 अगस्त की सुबह वह नीम चौक मणिटोला के पास किराये का कमरा खोज रही थी. इसी दौरान दो लड़के नीम चौक के पास खड़े मिले. मैंने उनसे पूछा कि भैया, आसपास किराये का कमरा मिलेगा क्या. उनलोगों ने कहा कि एक मोबाइल नंबर लिखिये और बात कर लीजिये. इसके बाद मैंने अपना मोबाइल बात करने के लिये निकाला. तभी एक लड़के ने मेरे हाथ से मोबाइल छीन लिया और भागने लगा. वहीं दूसरा लड़का मेरे हाथ से 150 रुपये दिन कर भाग गया. अगल-बगल के लोग उनका पीछा करने लगे, लेकिन दोनों भागने में सफल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel