अनगड़ा.
केंद्रीय सरना समाज उत्थान समिति की बैठक अध्यक्ष जमल मुंडा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें करम पूजा व महोत्सव पारंपरिक रूप से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि इस अवसर पर अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों का ही उपयोग करें. दो सितंबर को संयोत, तीन सितंबर को परंपरागत रीति-रिवाज के साथ पाहन द्वारा करम पूजा करने के बाद रात्रि जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने तथा चार सितंबर को करम राजा का विसर्जन करने पर सहमति बनी. लोगों से नशापान नहीं करने, अखाड़ों में आदिवासी झंडा लगाने व सरकारी स्तर पर मद्यनिषेध के लिए स्वयंसेवी संगठन तैयार करने की अपील की गयी. बैठक में महेश मुंडा, सूरज मुंडा, रतिलाल पाहन, राजेंद्र मुंडा, तनिजर मुंडा, हरि पाहन, मधु मुंडा, अशोक पाहन, जीतन पाहन, प्रदीप पाहन आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

