पिपरवार.
पिपरवार कोयलांचल में वाहन चोर एक बार पुन: सक्रिय हो गये हैं. थाना क्षेत्र के 122 कॉलोनी, बचरा में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला. गुरुवार रात अज्ञात अपराधियों ने अनिल महतो की स्कॉर्पियो कार चुराने की असफल कोशिश की. कार चुराने की हड़बड़ी में चोरों ने कार का लॉक तोड़ दिया. पर, संयोगवश कार स्टार्ट नहीं कर सके. जिससे वाहन चोरी होते-होते बच गयी. इस बात की जानकारी वाहन मालिक को शुक्रवार सुबह हुई. वाहन के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद उसे चोरी के प्रयास का पता चला. इस संबंध में कार मालिक ने पिपरवार थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है