नामकुम.
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण सीआरसी में राज्य नि:शक्तता आयुक्त कार्यालय के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वर्चुअल माध्यम से जुड़े अतिथि रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि दिव्यांग हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं. उनके अधिकारों और आवश्यकताओं को प्राथमिकता देना तथा उनके लिए बाधारहित वातावरण का निर्माण करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. केंद्र सरकार इस कार्य को करने के लिए अग्रसर है. विशिष्ट अतिथि राज्य नि:शक्तता आयुक्त अभय नंदन अम्बष्ट ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल समाज को जागरूक करते हैं, बल्कि दिव्यांगों के सामाजिक समावेशन को भी सुदृढ़ करते हैं. भविष्य में रामगढ़ व दुमका में जागरूकता कार्यक्रम पर्पल फेयर’ आयोजित किये जायेंगे. सीआरसी के निदेशक सूर्यमणि प्रसाद ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों के अधिकारों व कल्याण के प्रति समाज को जागरूक करना व उनकी समावेशन को अधिक मजबूत बनाना है. कार्यक्रम में 150 दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को 54 लाख रुपये के सहायक उपकरण वितरित किये गये. समावेशी शिक्षा के महत्व पर एक पैनल चर्चा हुई. जिसमें विषय विशेषज्ञ केंद्रीय विवि के डॉ सुधांशु शेखर, एनसीएससीडीए के सहायक निदेशक योगेश चंद्र पारखे, सक्षम फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीत कुमार, दशरथ कच्छप, डॉ प्रीति तिवारी, अली, श्वेता कुमारी, मुकेश कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

