रांची विवि इंटर कॉलेज दो दिवसीय युवा महोत्सव- 2025 रुनु-झुनु का हुआ शुभारंभ रांची. रांची विवि इंटर कॉलेज दो दिवसीय युवा महोत्सव 2025 रुनु-झुनु का शुक्रवार को आगाज हुआ. मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने सभी छात्रों और युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा महोत्सव एक ऐसा मंच है, जो विद्यार्थियों की प्रतिभा को सामने लाता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए. बंदे मातरम की 150वीं वर्षगाठ मनायी गयी महोत्सव में बंकिम चंद्र चटर्जी रचित राष्ट्रगीत बंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनायी गयी. विवि पीएफए म्यूजिक तथा डांस विभाग के विद्यार्थियों ने डांस, ड्रामा के माध्यम से इसे प्रस्तुत किया. पीएफए विभाग के छात्र कलाकारों ने राष्ट्रगीत बंदे मातरम की प्रस्तुति से सभागार को विभोर कर दिया. इसके बाद जननी जन्म भूमिश्च गीत की प्रस्तुति हुई. कई प्रतियोगिता का हुआ आयोजन महोत्सव के पहले दिन क्विज, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, कार्टूनिंग, क्लासिकल डांस, क्रिएटिव कोरियोग्राफी,वन एक्ट प्ले, स्किट्स, माइम, मिमिक्री में विद्यार्थियों ने अपने-अपने हुनर दिखाये. चेन्नई में होनेवाले राष्ट्रीय महोत्सव में भाग लेने का रखें लक्ष्य इस अवसर पर रांची विवि वोकेशनल काउंसिल की उपनिदेशक डॉ स्मृति सिंह ने संचालन करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी अपना बेस्ट प्रदर्शन करें और मार्च 2026 में चेन्नई में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने का लक्ष्य रखें. विवि के रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहू ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. समन्वयक डॉ किशोर सुरीन ने बताया कि डीएसडबल्यू डॉ सुदेश कुमार साहु के सुझाव पर इस युवा महोत्सव का नाम रूनु-झुनु रखा गया है. इस नाम से झारखंड की कला संस्कृति से जुड़ाव का अहसास होता है. चुने गये विद्यार्थी 18-20 दिसंबर को होने वाले विवि स्तर के युवा महोत्सव रीझ-रंग में भाग लेंगे व इसमें चुने गये विद्यार्थी जनवरी 2026 में ओड़िशा स्थित बालासोर में होनेवाले ईस्ट जोन युवा महोत्सव में भाग लेंगे. इसमें चुने गये विद्यार्थी मार्च 2026 में चेन्नई में होनेवाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग ले सकेंगे. शुक्रवार के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीसीडीसी डॉ पीके झा, डीन डॉ अर्चना दूबे, डॉ वंदना कुमारी, डॉ परवेज हसन सहित विभागाध्यक्ष, प्राचार्य, हेड, प्राध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

