रांची. इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के टैक्स रिसर्च डिपार्टमेंट और रांची चैप्टर ने सेमिनार का आयोजन किया. इसका विषय इनकम टैक्स बिल-2025 था. सीएमए डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि कर सुधारों और एआइ एकीकरण की जरूरत है. उन्होंने कर सुधारों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर बल दिया. सत्र के समापन में सीएमए फाइनल के छात्रों के साथ पैनल चर्चा हुई. पैनलिस्टों में सीएमए संजय कुमार सिंह, सीएमए रंजीत अग्रवाल, सीएमए संजय श्रीवास्तव, सीएमए अजीत, सीएमए कृष्ण कुमार सिंह, सीएमए स्वपनाली बसु और लाइफ कोच रश्मि साहा शामिल थे. सेमिनार में सीएमए देवदास गोस्वामी, सीएमए रोशन मिश्रा, सीएमए सौरभ, सीएमए जितेंद्र, सीएमए शिवांशु आर्या, सीएमए आयुष दीपांकर, सीएमए राज कुमार मांझी, चेयरमैन सीएमए मिथिलेश कुमार प्रसाद, सीएमए अरुंजय कुमार सिंह, सीएमए मीरा प्रसाद आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है