13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : ऑपरेशन सिंदूर पर हुए कला महोत्सव की पेंटिंग प्रदर्शनी आज से दिल्ली में

17 व 18 दिसंबर को लगनेवाली इस पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

रांची.

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के नयी दिल्ली स्थित आवास पर ऑपरेशन सिंदूर पर हुए कला महोत्सव की पेंटिंग की दो दिवसीय प्रदर्शनी लगायी जा रही है. 17 व 18 दिसंबर को लगनेवाली इस पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री व सांसद इस प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. ज्ञात हो कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद रांची में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के मार्गदर्शन में ऑपरेशन सिंदूर पर कला महोत्सव आयोजित किया गया था. दो महीने से भी अधिक समय तक चले इस महोत्सव में 50 से अधिक स्कूलों के 20,000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था. श्री सेठ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद की कमर तोड़ने का काम किया. रांची देश का पहला ऐसा क्षेत्र बना, जहां सेनाओं के शौर्य और पराक्रम पर कला महोत्सव मनाया गया. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने इसमें भाग लिया और भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को अपने रंगों से उकेरने का काम किया. इन्हीं पेंटिंग्स की प्रदर्शनी नयी दिल्ली में लगायी जा रही है. हमारा उद्देश्य है कि रांची के बच्चों की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel