रांची. राज्य फार्मेसी काउंसिल में परीक्षा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति डेढ़ महीने बाद भी नहीं हुई है. यह पद काउंसिल में अभी खाली है. इससे सत्र 2023-25 की परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो पा रहा है, जबकि परीक्षा मार्च महीने में ही खत्म हो गयी थी. इसके अलावा पासिंग सर्टिफिकेट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि के प्रमाण पत्र के लिए विद्यार्थियों को भटकना पड़ रहा है. वहीं, काउंसिल में पास हुए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन काउंसिल में नहीं हो पा रहा है. यहां बता दें कि फार्मेसी परीक्षा समिति के अध्यक्ष के लिए चार आवेदन काउंसिल को प्राप्त हैं. इसमें अनिल कुमार सिंह, रणधीर कुमार गुप्ता, हरिहर नाथ महतो और अमित कुमार शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य को डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि काउंसिल को प्राप्त आवेदन में किसी एक व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने की तैयारी चल रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को इस पर ध्यान देना चाहिए.
रांची विवि के दो शिक्षकों को मिली प्रोन्नति
रांची. रांची विवि प्रशासन ने दो शिक्षकों को जेपीएससी से अनुशंसा प्राप्त होने के बाद प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी है. इनमें रांची कॉलेज गणित विभाग (वर्तमान में रांची विवि स्नातकोत्तर गणित विभाग के प्राध्यापक व रांची विवि के पूर्व परीक्षा नियंत्रक) डॉ आशीष कुमार झा को लेक्चरर सीनियर स्केल से रीडर के रूप में 20.11.2005 की तिथि से प्रोन्नति दी गयी है. जबकि डॉ कहकंशा परवीन को पीजी उर्दू विभाग में लेक्चरर से रीडर के रूप में 21.11.2005 की तिथि से प्रोन्नति दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

