18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news 134 एपीपी के रेगुलर पदों पर नियुक्ति के लिए 21 तक करें आवेदन

उम्मीदवार की आयु एक अगस्त 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए.

:::जेपीएससी :::

विशेष संवाददाता

रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा अब राज्य में 134 एपीपी (सहायक लोक अभियोजक) के रेगुलर (नियमित) पद पर नियुक्ति के लिए 29 जून से 21 जुलाई 2025 (शाम पांच बजे) तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. जबकि परीक्षा शुल्क 22 जुलाई 2025 (शाम पांच बजे तक) जमा होंगे. आयोग द्वारा बुधवार को एपीपी के बैकलॉग के 30 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे. 134 रेगुलर पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार की आयु एक अगस्त 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए. कुल 134 पदाें में 52 अनारक्षित, 15 इवीएस, 13 एससी, 35 एसटी, 11 बीसी वन तथा आठ बीसी टू केटेगरी के होंगे. नियुक्ति के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता विधि स्नातक की वह डिग्री होगी, जो अधिवक्ता के रूप में न्यायालय में प्रैक्टिस करने के लिए निबंधन के लिए अनिवार्य है. नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार के बाद होगी. प्रारंभिक परीक्षा में दो पत्र होंगे. प्रथम पत्र 100 अंकों का, जिसमें सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न होंगे. द्वितीय पत्र 200 अंकों का विधि विषयक होगा. परीक्षा वस्तुनिष्ठ होंगे. प्रत्येक पत्र को हल करने के लिए दो-दो घंटा का समय दिया गया है. मुख्य परीक्षा कुल 1200 अंकों की होगी, जबकि साक्षात्कार 50 अंक के होंगे. सामान्य हिंदी तथा अंग्रेजी विषयों में प्राप्त अंकों को मेरिट लिस्ट तैयार करने में नहीं जोड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel