21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमआइसी में वार्षिक एथलेटिक्स मीट आयोजित

मैक्लुस्कीगंज इंटर कॉलेज में वार्षिक दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट-2025 का आयोजन किया गया.

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज इंटर कॉलेज में वार्षिक दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट-2025 का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित जीप सदस्य खलारी व लपरा पंचायत की मुखिया पुतुल देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अतिथियों ने खेलों के माध्यम से जीवन में अनुशासन, टीम भावना और मेहनत के महत्व पर प्रकाश डाला. एमआइसी परिसर में एथलेटिक्स मीट के पहले दिन 100, 200, 400, 500 मीटर रिले रेस, हाई जंप, लॉन्ग जंप, भाला फेंक, गोला फेंक के अलावा विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की गयी. जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धा की. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि खेल प्रतिभा के विकास के साथ साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है. इस तरह की प्रतियोगिताओं से नेतृत्व कौशल को बढ़ावा मिलता है. आयोजन में डॉन बॉस्को एकेडमी, आदर्श उच्च विद्यालय मैक्लुस्कीगंज, विकास भारती डकरा, जनता 2 हाई स्कूल, एसीसी हाई स्कूल खलारी, ब्राइट फ्यूचर स्कूल महुआ मिलान सहित आसपास के 10 विद्यालय भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर डेनिस मयंक रोबर्ट, बासुकीनाथ नाग, सत्यम पांडेय, राहुल सिंह, मुकेश विश्वकर्मा, रिया मेहता, सुचिता कुजूर, रेणु सिंह, आशा देवी, पंकज कुमार, विक्रम कुमार, मुकेश साहू, शशि साहू, संतोष कुमार, लखन प्रसाद साहू, जेपी यादव, कुश यादव, संदीप लोहरा, रामजी सिंह अन्य मौजूद थे.

क्षेत्र के 10 विद्यालयों के प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel