मनोज सिंह, रांची.
पशुपालन विभाग में हुए तबादले का पेच अब तक नहीं सुलझ पाया है. विभाग ने नियमित प्रक्रिया के तहत जुलाई माह के अंत में पहली सूची जारी कर 69 पशु चिकित्सकों का तबादला किया था. लेकिन, रांची को छोड़ अन्य क्षेत्रीय निदेशक के पदों को नहीं भरा गया. इस कारण कई जिलों में पशु चिकित्सकों और कर्मियों की वेतन निकासी प्रभावित हो गयी थी. इसी तबादला सूची में कई जूनियर को सीनियर पदों पर पदस्थापित कर दिया गया. 1994 बैच के पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद को टीवीओ (बेसिक) पद पर पदस्थापित किया गया. वहीं, 1998 से 2006 बैच के कई पदाधिकारियों को अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी बना दिया गया. दूसरी सूची नौ सितंबर को जारी की गयी. इसमें क्षेत्रीय निदेशक के पदों पर वरीय पशु चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया. दूसरी सूची में पहला तबादला में गिरिडीह में जिला पशुपालन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किये गये डॉ विनय राय के स्थान पर वहीं के शल्य चिकित्सक (वीएस) को जिला पशुपालन पदाधिकारी का प्रभार दे दिया गया. डॉ विनय राय का पदस्थापन कहीं नहीं किया गया. दूसरी सूची में पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखे गये डॉ विनय राय को तीसरी सूची (19 सितंबर को जारी) में कृत्रिम प्रजनन पदाधिकारी फ्रोजन सीमन बैंक, होटवार में प्रतिनियुक्त कर दिया गया. इसमें डॉ राय का मूल पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है. ऐसे में वेतन मिलने में परेशानी होगी.पाकुड़ के पशु चिकित्सक को रांची में किया प्रतिनियुक्त
तबादला की तीसरी सूची में ही पाकुड़ में पदस्थापित डॉ संतोष कुमार की प्रतिनियुक्ति हेसाग, रांची में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में की गयी है. डॉ कुमार के पास पाकुड़ में दो-दो पद हैं. डॉ कुमार पाकुड़ प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी तथा चाचकी के भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

