Amrit Bharat Station: केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रांची रेल डिविजन के 15 स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जा रहा है. इनमें से एक खूंटी के गोविंदपुर रोड स्टेशन का शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मोड में उद्घाटन किया. बाकि 14 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्विकास का काम भी काफी तेजी से चल रहा है. इनमें से कुछ स्टेशनों का कायाकल्प जल्द ही पूरा हो जायेगा.
डीआरएम ने क्या बताया
इस संबंध में डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि जिन स्टेशनों को पुनर्विकसित करना है, उनमें- ओरगा, टाटीसिलवे, पिस्का, लोहरदगा, बालसिरिंग, बानो, पोरका, नामकुम, गंगाघाट, मुरी, सिल्ली, तुलिन, रामगढ़ कैंट स्टेशन शामिल हैं. इनमें से 5 अमृत भारत स्टेशन- ओरगा, बालसिरिंग, टाटीसिलवे, पिस्का, नामकुम में 80 से 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. वहीं, बाकि स्टेशन का काम भी चार से पांच माह के अंदर पूरा हो जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये सुविधायें मिलेंगी
डीआरएम ने बताया कि इन रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग सुविधायें देने की योजना है. इसमें नयी स्टेशन बिल्डिंग, स्टेशन परिसर में आधुनिक वास्तुकला, आराम के लिए प्रतीक्षालय, कंप्यूटरीकृत टिकट बुकिंग काउंटर, सुरक्षा और सुविधा के लिए हाइ लेवल प्लेटफॉर्म, स्टेशन पर यात्रियों को धूप और बारिश से बचाने के लिए प्लॅटफॉर्म शेड, प्लेटफॉर्म बदलने के लिए सुविधाजनक फुटओवर ब्रिज, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए रैप और लिफ्ट की सुविधा दी जायेगी. साथ ही पूरे स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर एलइडी लाइट, दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष रैप, रेलिंग, विभिन्न स्थानों पर स्वच्छ और शुद्ध पेयजल, स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया, स्टेशन तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड की भी सुविधा होगी.
इसे भी पढ़ें
RIMS में दवा और सर्जिकल आइटम की फाइल रोकने वाले कर्मियों पर गिरी गाज, वेतन रोका गया
Naxalbari Week Alert: झारखंड में नक्सलबाड़ी लड़ाई सप्ताह पर अलर्ट, एटीएस को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
Om Birla Jharkhand Visit: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज झारखंड दौरे पर, इन कार्यक्रमों का बनेंगे हिस्सा
डीवीसी चेयरमैन का बोकारो थर्मल दौरा, पावर प्लांट से म्यूजियम तक किये ये बड़े ऐलान