22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी ने एक दिन पहले डीजीपी की कार्यशैली पर उठाया था सवाल, अब पढ़ रहे तरीफ के कसीदे

Aman Saw Encounter Case: बीजेपी ने अमन साव एनकाउंटर का समर्थन किया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि इस तरह के खतरनाक अपराधी के साथ ऐसा ही होना चाहिए.

रांची : झारखंड में अमन साव के एनकाउंटर का पक्ष और विपक्ष दोनों ने स्वागत किया है. भाजपा विधायकों ने झारखंड के डीजीपी कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा है कि अपराधियों के साथ यही हश्र होने चाहिए. बाबूलाल मरांडी ने इस पूरे मामले पर बयान दिया कि अगर कोई अपराधी पुलिस से हथियार छीनकर भागने का कोशिश करता है तो हमारे जवान हाथ पर हाथ धरे तो बैठे नहीं रह सकते न. इस तरह के खतरनाक गैंगस्टर के साथ यही होना चाहिए. वहीं, अमित यादव ने पुलिस की इस कार्रवाई को मर्दों वाली बात बतायी है.

अमन साव जैसे अपराधियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए : बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी की तरह अन्य विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमन साव जैसे अपराधियों के साथ ऐसी ही होना चाहिए. अगर पुलिस पर गोलीबारी होती है तो वह भी हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं रह सकती. वहीं, विधायक अमित यादव ने कहा कि डीजीपी की यह कार्रवाई मर्दाना वाला है. यूपी का यह मॉडल बहुत पहले ही अपनाना चाहिए था. हम पुलिस और सरकार के इस कार्य का समर्थम करते हैं. वहीं हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने भी इस कार्रवाई का स्वागत किया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Passport: वानुआतु ही नहीं ये देश भी देते हैं स्थायी निवास और नागरिकता

रयू राय ने मामले पर सरकार से मांगी जानकारी

बता दें कि सदन में भी इस मुद्दे को विधायक सरयू राय ने उठाया था. उन्होंने कहा था कि सरकार को इस पूरे एनकाउंटर के बारे में विस्तृत सदन में बताना चाहिए. वहीं मंत्री सुदिव्य सोने झारखंड में कानून का राज है. और पुलिस अपने तरीके से इसे लड़ रही है. उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा में गोली चलाना गलत नहीं है. जो लोग कानून व्यवस्था से ऊपर खड़े होंगे उसे हमारी पुलिस इसी तरह निपटेगी.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel