रांची. शिव नारायण मारवाड़ी गर्ल्स प्लस टू स्कूल की छात्रा अल्पना कुमारी ने 96.4 % अंक प्राप्त किया है. अल्पना ने सिटी टॉप टेन में चौथे पोजीशन पर अपना नाम दर्ज कराया है. उसकी इस सफलता पर सभी खुश हैं. अल्पना की सफलता के पीछे उसके माता-पिता के संघर्ष का भी विशेष योगदान है. मां संगीता देवी पिछले 12 साल से एक बुटीक में काम करती हैं. उसके पिता राजेश साव हाट बाजार में सेल्समैन के रूप में छोटी-मोटी चीजें बेचकर पूरे परिवार को सहारा दे रहे हैं. एक पिता के तौर पर उन्होंने अपनी बेटी को शिक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास किया.
चार्टर्ड एकाउंटेंसी या इंजीनियरिंग में बनायेगी भविष्य
स्कूल में टॉप करने के बाद अल्पना ने कहा कि इस बार उसके भाई अनिकेत कुमार ने भी 10वीं की परीक्षा दी थी. उसने 85% नंबर लाकर सेंट जॉन्स में बेहतर प्रदर्शन किया है. लेकिन उसे उम्मीद नहीं थी कि उसका रिजल्ट इतना अच्छा रहेगा. इसका पूरा श्रेय उसके माता-पिता, आसपास के लोगों और शिक्षकों को जाता है. उन लोगों ने उसे हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. वह आगे जाकर चार्टर्ड अकाउंटेंसी या इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहती है.
नेशनल चेस चैंपियनशिप में लिया था हिस्सा : अल्पना जितनी पढ़ाई में अच्छी हैं, उतना ही खेल और ड्राइंग में भी. उसने स्टेट का प्रतिनिधित्व करते हुए दूसरे स्थान के लिए चेन्नई में नेशनल चेस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और बेहतर प्रदर्शन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है