10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू पार्टी 22 जून को झारखंड में मनाएगी संकल्प दिवस, आंदोलनकारियों को किया जाएगा सम्मानित

13 जुलाई तक विधानसभा में जनपंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो शामिल होंगे. अलग-अलग विधानसभा में पार्टी के पदाधिकारी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

रांची: आजसू पार्टी 22 जून को झारखंड में संकल्प दिवस मनाएगी. संकल्प दिवस की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. इस दौरान राज्य गठन के उद्देश्य का मूल्यांकन करते हुए राज्य की दिशा और दशा पर चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान आजसू पार्टी के नेता एवं पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित भी करेंगे. 13 जुलाई तक विधानसभा में जनपंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो शामिल होंगे. अलग-अलग विधानसभा में पार्टी के पदाधिकारी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. ये बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने रांची के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. इस दौरान आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

इन विधानसभा क्षेत्रों में ये रहेंगे मौजूद

आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो रांची, खिजरी एवं सिल्ली विधानसभा में, डुमरी एवं रामगढ़ विधानसभा में चंद्रप्रकाश चौधरी एवं सुनीता चौधरी, गोमिया विधानसभा में लम्बोदर महतो, बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा में उमाकांत रजक एवं बबीता देवी, पोटका एवं जुगसलाई विधानसभा में रामचंद्र सहिस, बड़कागांव में रौशन लाल चौधरी, राजमहल, बोरियो एवं बरहेट विधानसभा में एमटी राजा एवं चतुरानन्द पाण्डेय, लिटीपाड़ा, पाकुड़ एवं महेशपुर में अकील अख्तर, नाला में माधावचंद्र महतो, जामताड़ा में तरुण गुप्ता एवं राजेश महतो, दुमका एवं सिकारीपाड़ा में अजय सिंह, जामा एवं जरमुंडी में सुजीत मुर्मू, मधुपुर, सारठ एवं देवघर में आदर्श, राजा साहनी एवं महेश राय, पोडेयाहाट, गोड्डा एवं महगामा में सुरेश महतो, देवेंद्र महतो, दीपक मंडल एवं रंजीत राय रहेंगे.

Also Read: नौकरी छोड़ जैविक खेती कर रहे कृष्णकांत पाठक के लंगड़ा मालदा आम की दिल्ली-बेंगलुरु तक है डिमांड

इन विधानसभा क्षेत्रों में ये रहेंगे मौजूद

कोडरमा में शालिनी गुप्ता, मांडू में तिवारी महतो, बरकट्ठा, हजारीबाग एवं बरही में विकास राणा, प्रदीप मेहता एवं राज सिंह, सिमरिया एवं चतरा में पारस नाथ सिंह, शीवलाल दांगी एवं छोटू गुप्ता, धनवार, बगोदर एवं जमुआ में अनुप पाण्डे एवं शंकर यादव, गाण्डेय में अर्जून बैठा, गिरिडीह में गुड्डू यादव, बेरमो में काशी नाथ सिंह, नवीन महतो एवं संतोष महतो, सिंदरी एवं नीरसा में मंटू महतो, धनबाद एवं झरिया में राधेश्याम गोस्वामी, टूंडी एवं बाघमारा में हलधर महतो एवं संतोष महतो, बहरागोरा एवं घाटशीला में फनी महतो, राजू कर्मकार एवं श्याम मूर्मू, जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिमी विधानसभा में कन्हैया सिंह एवं चंद्रगुप्त सिंह, ईचागढ़ में हरेलाल महतो, सरायकेला एवं खरसांवा में संजय जरिका, चाईबासा, मंझगांव एवं जगरनाथपुर में दामू बानरा, नन्दलाल बिरूआ एवं मंगल सुरिन, मनोहर पुर में बिरसा मुण्डा, चक्रधरपुर में रामलाल मुण्डा, तोरपा एवं खूंटी में मथुरा साहू, तमाड में राजेंद्र मेहता, हटिया में भरत काशी, कांके, सिसई, बिसुनपुर एवं गुमला में देवशरण भगत, मांडर में निमर्ला भगत, सिमडेगा एवं कोलेबिरा में गोपीनाथ सिंह एवं धुपेन्द्र पाण्डेय, लोहरदगा में हसन अंसारी एवं नीरू शांति भगत, मनिका एवं लातेहार में लाल गुड्डू नाथ साहदेव एवं अमित पाण्डेय, पांकी एवं डालटेनगंज इम्तियाज अहमद नजमी, बिकेश शुक्ला, विजय मेहता एवं बबलू गुप्ता, बिशुनपुर, छत्तरपुर एवं हुसैनाबाद कुशवाहा शिवपुजन मेहता, दिलीप चौधरी, गढ़वा एवं भवनाथपुर में सतिश कुमार, दीपक शर्मा एवं गुप्तेश्वर ठाकुर मौजूद रहेंगे.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें