रांची. रांची एयरपोर्ट के लिए फोर लेन की वैकल्पिक सड़क बन रही है. यह सड़क रांची रिंग रोड में कोचबांग से शुरू होकर चंदाघासी और हेथू होते हुए एयरपोर्ट तक पहुंचेगी. यह बिल्कुल नयी सड़क है, जिससे बड़ी संख्या में लोग सीधे एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे. उन्हें बिरसा चौक या हिनू चौक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस सड़क को एक नवंबर तक पूरा करना है. यानी 10 दिनों में योजना पूरी करनी होगी, लेकिन अब तक इसकी भौतिक प्रगति 25 प्रतिशत भी नहीं पहुंची है. 75 प्रतिशत से अधिक काम अभी ठेकेदार को करना है. ऐसे में तय समय सीमा में सड़क निर्माण पूरा होना मुश्किल है. ठेकेदार को काम पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देना होगा. जानकारी के मुताबिक इस सड़क के लिए ठेकेदार मेसर्स पूजा इंटरप्राइजेज के साथ पथ निर्माण विभाग ने जुलाई 2023 में ही एग्रीमेंट किया था. करीब 280 करोड़ की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी. इस राशि में भू-अर्जन के साथ ही यूटीलिटी शिफ्टिंग भी शामिल है. इंजीनियरों ने बताया कि शुरू से ही योजना धीमी चल रही है. भू-अर्जन की भी समस्या आयी, लेकिन काम की गति भी काफी धीमी रही. ऐसे में अब अगले साल तक भी काम पूरा होने की उम्मीद नहीं लग रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

