19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : शुभ मुहूर्त में होगी गोवर्द्धन पूजा, चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज

दीपावली के बाद गोवर्द्धन पूजा, चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज तीनों पर्व भारतीय संस्कृति की गहराई और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाते हैं.

लाइफ रिपोर्टर @ रांची दीपावली के बाद गोवर्द्धन पूजा, चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज तीनों पर्व भारतीय संस्कृति की गहराई और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाते हैं. ये पर्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और पारिवारिक प्रेम के प्रतीक भी हैं. इन तीनों पवित्र पर्वों का उद्देश्य मानव जीवन में प्रेम, कर्तव्य, न्याय और आभार की भावना को जागृत करना है. गोवर्द्धन पूजा इस वर्ष बुधवार को मनायी जायेगी. भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्द्धन पर्वत को धारण कर इंद्र के प्रकोप से ब्रजवासियों की रक्षा की स्मृति में यह पूजा की जाती है. इस दिन अन्नकूट का भोग लगाया जाता है और गाय-गोवंश की पूजा का विशेष महत्व होता है. गोवर्द्धन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06:26 से 08:42 तक और सायंकालीन मुहूर्त 15:29 से 17:44 तक रहेगा. इस समय पूजा करने से समृद्धि, सुरक्षा और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त होती है. 23 अक्तूबर को चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज दोनों पर्व मनाया जायेगा. वहीं, बंग समुदाय में इस दिन भाई फोटा का पर्व मनेगा. चित्रगुप्त पूजा न्याय और धर्मपालन के देवता चित्रगुप्त जी की आराधना का दिन है. कहा जाता है कि वे मनुष्यों के कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं. इस दिन कलम-दवात की पूजा और लेखन साधनों का पूजन शुभ माना जाता है. चित्रगुप्त पूजा का अपराह्न मुहूर्त 13:13 से 15:28 तक रहेगा, जिसकी अवधि 2 घंटे 15 मिनट की है. वहीं, इसी दिन भाई दूज, भाई फोटा का भी पर्व मनाया जायेगा, जो भाई-बहन के स्नेह और रक्षा के बंधन को समर्पित है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस दिन यमराज अपनी बहन यमुना के घर पधारे थे, और तभी से यह परंपरा चली आ रही है. भाई दूज का अपराह्न मुहूर्त भी 13:13 से 15:28 तक रहेगा. इसी समय बहन द्वारा भाई को तिलक लगाना और आरती उतारना सर्वश्रेष्ठ माना गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel