21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सोशल मीडिया पर प्रशासन और पुलिस की रहेगी नजर, अफवाहों से बचें : डीसी

ईद और रामनवमी को लेकर केंद्रीय शांति समिति की हुई बैठक. भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील.

रांची. ईद और रामनवमी पर्व को लेकर रविवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान डीसी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन और पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. सौहार्द बिगाड़नेवालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव दिये. समिति के सदस्यों ने पर्व के दौरान सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी करने का सुझाव दिया. वहीं, आपराधिक प्रवृति के लोगों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई करने, साफ-सफाई, बिजली व पानी के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सुझाव दिये गये.

महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने की मांग

महिला सदस्यों ने रामनवमी के दौरान पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही. वहीं, गर्मी को देखते हुए जगह-जगह शरबत का वितरण करने का अनुरोध किया. डीसी ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के सुझाव पर प्रशासन उचित कार्य करेगा. पहले के आयोजन से बेहतर व्यवस्था दी जायेगी. डीसी ने होली पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर समिति को धन्यवाद दिया. वहीं, सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया.

आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें

डीसी ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर उत्तेजित न हों. अफवाहों से बचें और पुलिस-प्रशासन को इसकी जानकारी दें. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें. राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. वहीं, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि शांति समिति, पूजा समिति और अखाड़ा समिति के लोगों के साथ-साथ बीडीओ व सीओ पूरी तरह से सतर्क रहते हुए कार्य करें. तीन-तीन पर्व एक साथ है. इसलिए चिंता या चुनौती के रूप में नहीं, बल्कि इसे सौभाग्य के रूप में लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel