प्रतिनिधि, खलारी/मैक्लुस्कीगंज.
एसएसपी रांची राकेश रंजन के निर्देश पर ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में पुलिस ने मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सक्रिय उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. उग्रवादी के पास से एक कट्टा, एक जिंदा गोली, मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की गयी है. इस संबंध में खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गये उग्रवादी की पहचान सलमान खान के रूप में हुई है. सलमान खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जी टाइप काॅलोनी का रहने वाला है. वह लंबे समय से टीएसपीसी संगठन से जुड़कर लेवी वसूली और क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम कर रहा था. डीएसपी ने बताया कि सलमान खान पर आरोप है कि उसने 16 दिसंबर को खलारी थाना क्षेत्र में लेवी वसूली के उद्देश्य से फायरिंग की थी, जिससे इलाके में भय का माहौल उत्पन्न हो गया था. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर देवा जी के दस्ते से जुड़े उग्रवादी जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में सक्रिय हैं और लेवी वसूली की योजना बना रहे हैं. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने त्वरित छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उसके अन्य साथी जंगल और पहाड़ी इलाकों का लाभ उठाकर फरार हो गये. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार उग्रवादी टीएसपीसी के शीर्ष कमांडर देवा उर्फ आदिल के सक्रिय दस्ते से जुड़ा हुआ था और संगठन के लिए लेवी वसूली व दहशत फैलाने का काम करता था. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फरार उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान जारी है. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक खलारी जयदीप टोप्पो, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा, अन्य पुलिस अधिकारी तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.खलारी जी टाइप का रहनेवाला है गिरफ्तार सलमान
16 दिसंबर को फायरिंग कांड में था शामिल
19 खलारी 01: प्रेसवार्ता कर जानकारी देते डीएसपी खलारी आरएन चौधरी व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

