: सीआइडी मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों के एसपी से मांगा प्रस्ताव रांची . राज्य के विभिन्न जिलों में अफीम की आदतन खेती करने वालों पर निरोधात्मक कार्रवाई होगी. यह कार्रवाई पिट एनडीपीएस अधिनियम के तहत होगी. इसके लिये सीआइडी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. मामले में सीआइडी द्वारा पूर्व में उक्त अधिनियम के तहत की गयी कार्रवाई को लेकर सभी जिलों के एसपी से ब्योरा भी मांगा है. इसके लिये सीआइडी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी से पत्राचार किया है. सीआइडी मुख्यालय ने एसपी से पूछा है कि अफीम की खेती में शामिल कितने लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. कितने लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी और कितने मामले में निरोधात्मक कार्रवाई के लिए आदेश जारी किया गया है. पूरी रिपोर्ट एकत्र करने के बाद सीआइडी मुख्यालय द्वारा एनसीबी मुख्यालय को भी रिपोर्ट भेजी जायेगी. सीआइडी मुख्यालय ने यह कार्रवाई एनसीबी के निर्देश पर शुरू की है. मालूम हो कि झारखंड राज्य के नौ जिले में विशेष रूप से अफीम की खेती की जाती है. इन जिलों में चतरा, खूंटी, लातेहार, रांची, पलामू, चाईबासा, सरायकेला और हजारीबाग जिला का नाम शामिल है. पिट एनडीपीएस अधिनियम के तहत पुलिस अफीम की लगातार खेती करने वाले को चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

