22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : बड़े पैडलरों पर नहीं, छोटे पर हो रही है कार्रवाई

प्रेस क्लब में राष्ट्रीय युवा शक्ति की बैठक

: प्रेस क्लब में राष्ट्रीय युवा शक्ति की बैठक : नशे के चंगुल से युवाओं को कैसे बचायें, इस पर हुआ मंथन रांची. राजधानी के युवाओं को नशे के चंगुल से मुक्ति को लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति की बैठक प्रेस क्लब में झारखंड हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार मिथिलेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने कहा कि राजधानी रांची के युवा बुरी तरह से नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं. हेरोइन ब्राउन शुगर, ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ स्कूल, कॉलेजों के छात्रों तक आसानी से पहुंच रहे हैं. हर 10 में छह युवा आज इन नशे का आदि हो चुका है. रांची पुलिस महीने में जितने नशे के सौंदागरों को पकड़ती है, उससे 10 गुणा अधिक नशे के सौदागर हर माह शहर में उतर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन गली मोहल्ले में नशीला पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई करने के बजाय नशे के जो मुख्य पैडलर हैं, उन पर कार्रवाई करें, तभी नशा का यह कारोबार जड़ से खत्म हो सकता है. मिथिलेश सिंह ने कहा राज्य के डीजीपी, डीसी एवं एसपी को ज्ञापन सौंपकर इसे रोकने की मांग की जायेगी. इस संबंध में एक सामूहिक बैठक बुलायी जायेगी. जिसमें प्रशासन के लोगों को भी आमंत्रित किया जायेगा. राजधानी के सभी वार्डों एवं मोहल्ले में मोहल्ला समिति बनाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. उत्तम यादव ने कहा कि नशीले पदार्थ की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगे, इसके लिये अब आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा. क्योंकि अगर हम अभी नहीं चेते, तो आनेवाले पीढ़ी हमारी बर्बाद हो जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से कन्हाई प्रसाद, ऋषि नाथ शाहदेव, मुकेश मुक्ता, सुजीत सिंह, सिद्धार्थ दुबे, विनय सिंह, सोनू गुप्ता, विपुल मिश्रा, रौनक सिंह, प्रेम प्रतीक बमबारी, शैलेश नंद तिवारी, बबलू सिंह, सनी मिंज, उमेश साहू, सोनू गुप्ता, वीरेंद्र गोप, अनीश वर्मा, निशांत यादव, नितेश वर्मा, प्रीति सिन्हा, पायल सोनी, दुलारी देवी, लक्ष्मी देवी, खुशबू हेंब्रम, मनीष यादव, हिमांशु लाल, सागर सिंह, अमित अग्रवाल, रवि अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel