: छह जून 2023 को फंदे से लटकता मिला था ज्याेति का शव रांची . शादी का वादा कर प्रेमिका को धोखा देने और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में ट्रायल फेस कर रहे पंचानन मुंडा को अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. मामला सिकिदरी थाना क्षेत्र का है. मालूम हो कि अनगड़ा थाना क्षेत्र के लमकाबेड़ा गांव की 23 वर्षीया ज्योति कुमारी का प्रेम संबंध चंद्रटोली निवासी पंचानन मुंडा से था. आरोप था कि पंचानन ने ज्योति से शादी करने का वादा किया था, लेकिन बाद में दूसरी लड़की से शादी करने के लिए राजी हो गया और ज्योति से बातचीत करना बंद कर दिया. इससे ज्योति मानसिक तनाव से गुजरने लगी थी. इसी दौरान उसके द्वारा मानसिक प्रताड़ना दिये जाने की बात भी प्राथमिकी में कही गयी है. प्राथमिकी के अनुसार, तीन जून 2023 को ज्योति घर से कुछ बिना बताये निकल गयी थी. परिवार के लोग खोजबीन में लगे थे. इसी बीच छह जून 2023 को सूचना मिली कि सिकिदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लघुपटुंगरी आगरटोली के पास एक लड़की ने फांसी लगा ली है. परिजन वहां पहुंचे, तो वह लड़की ज्योति कुमारी निकली. घटना के बाद ज्योति के पिता ने पंचानन मुंडा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपी के खिलाफ पर्याप्त और ठोस साक्ष्य पेश नहीं कर पाया, जिसके आधार पर पंचानन मुंडा को बरी किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

