रांची. झारखंड राज्य खादी बोर्ड की ओर से मंगलवार को रैंप योजना (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार) के तहत कार्यशाला की गयी. झारखंड राज्य की खादी संस्थाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला हुई. अध्यक्षता बोर्ड की सीइओ सुमन पाठक व खादी ग्रामोद्योग आयोग, रांची के निदेशक मांगे राम ने की. इस दौरान राज्य के खादी उद्यमियों को सशक्त बनाने, ग्रामीण उद्योगों को मजबूती प्रदान करने, वित्तीय समावेशन और सतत विकास के माध्यम से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने सहित अन्य बिंदुओं पर बात हुई. इसके साथ ही खादी के आधुनिकीकरण व विपणन की आवश्यकता पर विशेष चर्चा की गयी. इस अवसर पर सीइओ ने कहा कि राज्य में खादी संस्थानों को मजबूत करना समय की मांग है ताकि किसी भी प्रकार की बाजार प्रतिस्पर्धा का सामना मजबूती से कर सकें. खादी व ग्रामोद्योग आयोग, रांची के निदेशक मांगे राम ने केवीआइसी के साथ नयी खादी इकाइयों के पंजीकरण की आवश्यकता और प्रक्रिया के बारे में बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

