21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना संक्रमित महिला के वार्ड में भर्ती थी पंडरा की भी एक महिला, पंडरा बस्ती में हड़कंप

रांची के सदर अस्पताल में प्रसव के बाद हिंदपीढ़ी की एक महिला में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया. महिला जब सदर अस्पताल में भर्ती थी, उस दौरान पंडरा की भी एक महिला उसी वार्ड में भर्ती थी. उसके पंडरा वापस लौटने के बाद बस्ती के लोग कोराना संक्रमण को लेकर भयभीत हैं. महिला पंडरा में अपनी दीदी के यहां रह रही है.

रांची : रांची के सदर अस्पताल में प्रसव के बाद हिंदपीढ़ी की एक महिला में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया. महिला जब सदर अस्पताल में भर्ती थी, उस दौरान पंडरा की भी एक महिला उसी वार्ड में भर्ती थी. उसके पंडरा वापस लौटने के बाद बस्ती के लोग कोराना संक्रमण को लेकर भयभीत हैं. महिला पंडरा में अपनी दीदी के यहां रह रही है.

Also Read: Covid19 Update in Jharkhand : रांची के हिंदपीढ़ी, बेड़ो और सिमडेगा में कोरोना के 4 नये मामले सामने आये

पंडरा पंचायत के मुखिया सुनील तिर्की ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बस्ती में तरह-तरह की अफवाह भी फैलने लगी है. लोगों का गुस्सा अस्पताल प्रशासन के ऊपर भी है. लोगों का कहना था कि जब उस वार्ड में कोरोना का मरीज पाया गया तो वार्ड के बाकी मरीजों को आनन-फानन में डिस्चार्ज क्यों कर दिया गया. उन्हें वहीं पर क्वारेंटाइन क्यों नहीं किया गया.

पंडरा पंचायत के मुखिया सुनील तिर्की, उप मुखिया अभिषेक कुमार दीपू, ग्राम प्रधान लालू खलखो बस्ती में जाकर पूरे बस्ती को ऐहतियात के तौर पर सैनेटाइज करवाया और घर घर-घर जाकर लोगों को समझाया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और ना ही कोई अफवाह फैलाएं.

सभी को समझाया गया कि सामाजिक दूरी और लॉकडाउन का पालन करें. कहीं भी भीड़ ना लगाएं. कोई जरूरी कार्य हो तभी घरों से बाहर निकलें. घर पर रहें, सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें. इस बात की जानकारी मुखिया ने प्रशासन को भी दे दी है.

उल्लेखनीय है कि हिंदपीढ़ी की एक महिला में कोराना का संक्रमण पाया गया है. महिला ने कुछ दिनों पूर्व ही सदर अस्पताल, रांची में एक बच्चे को जन्म दिया है. अभी कोरोना संक्रमित महिला रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती है और बच्चे को भी वहीं रखा गया है. झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 39 हो गयी है, जिसमें रांची में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हो गयी है. रविवार को चार नये कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें दो मामले हिंदपीढ़ी और एक-एक बेड़ो और सिमडेगा से आये हैं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel