21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : ग्रामवासी और वनवासी हमारे देश की मिट्टी के मूरत : संजय सेठ

रांची विवि के आर्यभट्ट सभागार में वन बंधु परिषद और श्री हरि कथा समिति की ओर से भारत के रंग, एकल के संग कार्यक्रम किया गया.

ग्रामवासी और वनवासी हमारे देश की मिट्टी के मूरत : संजय सेठ

कलाकारों ने विभिन्न राज्यों के पारंपरिक गीत-संगीत से दर्शकों का मन मोहा

लाइफ रिपोर्टर @ रांची

रांची विवि के आर्यभट्ट सभागार में वन बंधु परिषद और श्री हरि कथा समिति की ओर से भारत के रंग, एकल के संग कार्यक्रम किया गया. इसमें देश के विभिन्न जगहों से आये ग्रामीण कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य और नाटक का मंचन किया. मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक रोशन, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नीलेंदु कुमार सिंह उपस्थित थे. न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक रोशन ने कहा कि पारंपरिक नृत्य संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम हमें अपनी विरासत की याद दिलाते हैं. देश के कोने-कोने में बसे भारतवासियों को आपस में जोड़ते हैं. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि हममें से हर एक को हर समय देश पहले की भावना से काम करना है. देश है तो हम हैं. ग्रामवासी और वनवासी हमारे देश की मिट्टी के मूरत हैं.

इस कार्यक्रम में गणेश वंदना, देश भक्ति गीतों पर नृत्य, देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक गीत संगीत, अतुलनीय भारत के दर्शन के साथ-साथ रामायण, कृष्ण जन्म आदि की झांकियां भी दिखायी गयी. कार्यक्रम एवं हरि सत्संग समिति के संयोजक राजकुमार जी और करुणा ठाकुर जी ने बताया कि सभी कलाकार एकल विद्यालय से लिए गए हैं. इन्हीं कलाकारों ने यूरोप और अमेरिका के 60 से अधिक स्थानों में अपनी कला का सफल प्रदर्शन किया. वन बंधु परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा जैन व पूर्वी भारत के अध्यक्ष रमेश धारणीधरका ने दर्शकों को एकल अभियान से परिचित कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel