रांची : कोरोना से संक्रमित व किडनी रोग से ग्रसित महिला मरीज का मंगलवार को दोबारा जांच के लिए सैंपल लिया जा सकता है. महिला को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हुए आठ दिन हो गये हैं, इसलिए इलाज करा रहे डॉक्टर दोबारा उसके स्वाब की सैंपलिंग कराने पर विचार कर रहे हैं. डब्लूएचओ व आइसीएमआर के गाइड लाइन की मानें तो कोरोना पॉजिटिव मरीज का एक सप्ताह इलाज पूरा होने के बाद दोबारा जांच करायी जाती है. अगर मरीज को दोबारा जांच में निगेटिव पाया जाता है, तो फिर तीसरी बार उसकी जांच करायी जाती है. दो बार निगेटिव होने पर ही मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिलती है. हालांकि इलाज कर रहे एक टीम का मानना है कि एक सप्ताह के अंदर संक्रमण के जाने की उम्मीद ज्यादा नहीं रहती है, इसलिए कुछ दिन और इंतजार करना चाहिए. मंगलवार को टास्क फोर्स की टीम व इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद इस पर निर्णय होगा.
कोरोना संक्रमित महिला मरीज का आज दोबारा लिया जायेगा सैंपल
कोरोना से संक्रमित व किडनी रोग से ग्रसित महिला मरीज का मंगलवार को दोबारा जांच के लिए सैंपल लिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement