मेसरा.
गणेश चतुर्थी पर रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने देश के दो अलग-अलग स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की घोषणा की. पहला ध्वज 100 फीट का रिंग रोड गोलंबर स्थित नेवरी चौक में व दूसरा शिमला के शहीद स्मारक में लगाया जायेगा. श्री सेठ ने कहा कि नेवरी चौक पर राष्ट्रीय ध्वज समेत अशोक स्तंभ लगाकर चौक का सुंदरीकरण किया जायेगा. चौक के चारों ओर अलग-अलग रंग की लाइटें लगायी जायेंगी. फूलों के पौधे भी लगाये जायेंगे. ध्वज लगाने की तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी. भारतीय सेना राष्ट्रीय ध्वज लगायेगी. मौके पर नेवरी मुखिया साधो उरांव व ग्रामीणों ने श्री सेठ को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर आभार जताया. मुखिया ने 11 फरवरी 24 को नेवरी चौक पर अशोक स्तंभ लगाने संबंधी ग्रामसभा से पारित प्रस्ताव की कॉपी रक्षा राज्य मंत्री को सौंपा. मौके पर मजहर अंसारी, संदीप पाहन, नरेंद्र कुमार, कामेश्वर महतो, राजा महतो, विशाल सिंह, मुकेश प्रसाद, सदाम अंसारी, अकबर अंसारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

