रांची : राज्य सरकार ने ‘झारखंड माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है. इस हेतु मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने श्रीचंद प्रजापति (सरना टोली, लोहरदगा) को झारखंड माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष नामित किया है. इसके अतिरिक्त बोर्ड में पांच सदस्य भी नामित किये गये हैं. इनमें श्री राजेंद्र पंडित (पोड़ैयाहाट, गोड्डा), श्री गंगाधर पंडित (सोनारी, पूर्वी सिंहभूम), श्री नीरज प्रजापति (इरगु रोड, रांची), श्री ईश्वर प्रजापति (लहरीयाटांड़, बोकारो) व श्री अविनाश देव (डाल्टेनगंज, पलामू) शामिल हैं. इस संबंध में उद्योग विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
Advertisement
राज्य सरकार ने ‘झारखंड माटी कला बोर्ड” का किया गठन, श्रीचंद प्रजापति होंगे अध्यक्ष
रांची : राज्य सरकार ने ‘झारखंड माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है. इस हेतु मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने श्रीचंद प्रजापति (सरना टोली, लोहरदगा) को झारखंड माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष नामित किया है. इसके अतिरिक्त बोर्ड में पांच सदस्य भी नामित किये गये हैं. इनमें श्री राजेंद्र पंडित (पोड़ैयाहाट, गोड्डा), श्री गंगाधर […]
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य में कुम्हारों एवं माटी शिल्पियों के सर्वांगीण विकास हेतु कृतसंकल्पित है. प्रदेश में एक बड़ी आबादी माटी शिल्पी परिवार से सम्बद्ध है एवं अपने पारंपारिक कार्य के माध्यम से जीवन–यापन हेतु देवी, देवताओं, गमला, मटका, एवं हाथी–घोड़ा कुल्हड़, दीया तथा अन्य साज–सज्जा के कलात्मक बस्तुओं के उत्पादन पर निर्भर हैं. अत: राज्य सरकार द्वारा कुम्हारों के आर्थिक स्थिति को दृष्टि में रखते हुए उक्त कार्य करने वाले कारीगरों को तकनीकी सुविधा, आर्थिक सहायता एवं कार्य के विकास तथा विपणन आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु झारखंड माटी कला बोर्ड किया है. उन्होंने कहा कि इस बोर्ड के गठन के बाद कुम्हारों की आर्थिक व समाजिक स्थिति सबल होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement