10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात एम्स में हैं 707 सीटें, 14 जून को आयेगा रिजल्ट, 28 को एम्स मेडिकल, पहली काउंसिलिंग तीन से छह जुलाई

रांची: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश के लिए 28 मई को परीक्षा होगी. यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर की होगी. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को एम्स के सात कैंपस में प्रवेश दिया जायेगा. एम्स प्रतिष्ठित मेडिकल की पढ़ाई करानेवालों संस्थानों में एक है. यहां 1628 रुपये के न्यूनतम […]

रांची: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश के लिए 28 मई को परीक्षा होगी. यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर की होगी. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को एम्स के सात कैंपस में प्रवेश दिया जायेगा. एम्स प्रतिष्ठित मेडिकल की पढ़ाई करानेवालों संस्थानों में एक है. यहां 1628 रुपये के न्यूनतम एकेडमिक और 4228 रुपये के अन्य शुल्क प्रतिवर्ष देकर एमबीबीएस की पढ़ाई की जा सकती है.

परीक्षा का परिणाम 14 जून को जारी होगा़ विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों के बीच यह जानने की उत्सुकता रहती है कि काउंसिलिंग के दौरान क्या कटआॅफ जा सकता है. इसके अलावा पढ़ाई के दौरान कितना खर्च लगेगा. इस रिपोर्ट में हम एम्स से जुड़ी तमाम जानकारी दे रहे हैं.

तीन राउंड के बाद ओपन राउंड का मौका

इस वर्ष एम्स में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया तीन जुलाई से शुरू होने वाली है. काउंसिलिंग की प्रक्रिया तीन राउंड में चलेगी. इसके बाद उम्मीदवारों को इस वर्ष ओपन राउंड का मौका भी मिलेगा. यह ओपन राउंड की काउंसिलिंग पहले, दूसरे व तीसरे राउंड के बाद बची हुई सीटों के लिए किया जायेगा. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की ओर से जारी सूचना के अनुसार पहले राउंड की काउंसलिंग तीन जुलाई से छह जुलाई तक चलेगी. इसके बाद दूसरे राउंड की काउंसिलिंग तीन अगस्त को होगी. तीसरे राउंड की काउंसिलिंग चार सितंबर को होगी. इसके बाद बची हुई सीटों के लिए ओपन राउंड काउंसिलिंग 27 सितंबर को होगी.

इतना कटऑफ होना चाहिए

एम्स परीक्षा पास करने के लिए कुछ कट आॅफ निर्धारित किये गये हैं. ये कट आॅफ सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग है. तय कटऑफ के अनुसार सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50, ओबीसी के लिए 45 और एससी-एसटी के 40 फीसदी अंक निर्धारित किये गये हैं.

2016 की फाइनल राउंड काउंसिलिंग का स्टेटस

जनरल ओबीसी एससी एसटी

कैंपस ओआर सीआर ओआर सीआर ओआर सीआर ओआर सीआर

नयी दिल्ली 01 37 02 256 171 1138 80 2825

जोधपुर 39 87 1269 1946 3121 8151 3868 18701

भोपाल 55 1022 257 1170 1165 14170 3460 20498

भुवनेश्वर 59 1078 1103 1034 1568 16865 4578 13905

ऋषिकेश 85 1045 418 2095 5013 18049 8522 20140

पटना 274 2949 433 2130 6534 17198 14404 23845

रायपुर 314 1099 997 1991 6414 16297 14962 23929

परीक्षा की मुख्य बातें

परीक्षा : 28 मई 2017

परीक्षा का समय

सुबह : 09:00 बजे से 12:30 बजे

शाम : 03:00 बजे से 06:30 बजे

परीक्षा मोड : आॅनलाइन

परीक्षा शिफ्ट एलोकेशन : रैंडम

परीक्षा की भाषा : अंगरेजी या हिंदी

क्वेश्चन पैटर्न : मल्टीपल च्वॉइस

कुल सवाल : 200

फिजिक्स : 60

केमिस्ट्री : 60

बायोलॉजी(जूलॉजी एवं बॉटनी) : 60

सामान्य ज्ञान : 20

मार्किंग स्किम : सही जवाब पर एक अंक, गलत जवाब पर 1/3 अंक कटेगा

सिलेबस : सीबीएसइ की 12वीं कक्षा पर आधारित

नीट के बाद एम्स की मेडिकल परीक्षा ही एकमात्र ऐसी परीक्षा है, जिसपर विद्यार्थियों की नजर होती है. परीक्षा की तैयारी करना ही पर्याप्त नहीं होता है. सिलेबस के साथ-साथ कटऑफ और काउंसिलिंग आदि के बारे जानना भी जरूरी होता है. एम्स ऐसा संस्थान है, जहां से काफी कम खर्च पर एमबीबीएस की पढ़ाई की जा सकती है.

– पंकज सिंह, निदेशक, गोल इंस्टीट्यूट, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें