21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्मण गिलुआ के दावे पर बाबूलाल का पलटवार – बीजेपी में शामिल होने से बेहतर कुतुबमीनार से गिरना पसंद करूंगा

रांची :भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने दावा किया है कि झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को भाजपा में लाने की पहल की जा रही है. दल के वरीय नेता टच में हैं और बातचीत भी हो रही है. विधान सभा चुनाव 2019 के आते-आते कुछ बेहतर हो जाये, यह प्रयास किया जा रहा है. […]

रांची :भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने दावा किया है कि झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को भाजपा में लाने की पहल की जा रही है. दल के वरीय नेता टच में हैं और बातचीत भी हो रही है. विधान सभा चुनाव 2019 के आते-आते कुछ बेहतर हो जाये, यह प्रयास किया जा रहा है. उधर बाबूलाल मरांडी ने गिलुआ के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. झाविमो के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि भाजपा सपना देख रही है. उन्होंने कहा कि सपना देखने से किसी को रोका नहीं जा सकता.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ का दावा, बाबूलाल को भाजपा में लाने की हो रही पहल

फोन पर बातचीत करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा में शामिल होने से बेहतर कुतुबमीनार से गिरना पसंद करेंगे. भाजपा इस तरह का बयान देकर लोगों में भ्रम फैलाना चाहती है. जब भी चुनाव नजदीक आता है भाजपा के लोग इस तरह की हरकतें करते रहते हैं. सच तो यह है कि भाजपा गोड्डा में करारी हार, सीएनटी-एसपीटी एक्ट, झारखंडियों की जमीन हड़पने की साजिश जैसे मुद्दों से लोगों को भटकाना चाहती है.
गौरतलब है कि लक्ष्मण गिलुआ ने शनिवार को गिरिडीह स्थित मधुबन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल के जवाब के दौरान कही. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि श्री मरांडी को किस तरह का पद दिया जायेगा यह तय करना उपर के लीडर का काम है. जनसंघ के समय से राजनीति की शुरुआत करने वाले झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के प्रति भाजपा का अभी भी प्रेम बरकरार है.
प्रदेश अध्यक्ष श्री गिलुआ ने स्वीकार किया कि वर्ष 2014 में हुए झारखंड विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी बाबूलाल को मनाने के लिए भाजपा के कई शीर्ष नेता लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन बाबूलाल मरांडी की तरफ से कुछ शर्त रख दिये जाने से बाबूलाल और भाजपा में सहमति नहीं बन पायी थी.इस बार मिशन 2019 को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेता लगातार बाबूलाल से संपर्क बनाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी अगर भाजपा में शामिल हो जाते हैं या जेवीएम का गठबंधन हो जाता है तो दोनों दल के लिए यह शुभ संकेत होगा.
भाजपा में शामिल हो चुके हैं कई पुराने नेता
भले ही बाबूलाल मरांडी ने लक्ष्मण गिलुआ के दावे को खारिज कर दिया है लेकिन हाल के दिनों में भाजपा के रणनीति से स्पष्ट है कि बीजेपी अपने मजबूती के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है.जिन नेताओं ने हाल के वर्षो में भाजपा का दामन थामा है उनमेंसुब्रमण्यम स्वामी, रीता बहुगुणा जोशी, स्वामी प्रसाद मौर्य, विजय बहुगुणा जोशी, एस एम कृष्णा जैसे नेता बीजेपी शामिल हुए है. बतौर पार्टी भाजपा किसी भी पार्टी के नेता से परहेज नहीं करती . भाजपा में शामिल होने वाले स्पोर्ट्स पर्सन, फिल्मी सितारे से लेकर गैरराजनीतिक पृष्ठभूमि के लोग भी है. बाबूलाल मरांडी भाजपा के पुराने नेता रहे है और राज्य में आदिवासी नेता के रूप में भी उनकी पहचान रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel