नामकुम.
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र के तत्वावधान में शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में राज्य के सात जिलों के 98 रिसोर्स शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. जल्द ही दूसरे बैच की शुरुआत होगी. जिसमें पांच जिलों के 99, तीसरे बैच में सात जिलों के 89 व चौथे बैच में सात जिलों के 93 रिसोर्स शिक्षक व थेरेपिस्ट को प्रशिक्षण दिया जायेगा. सीआरसी के निदेशक सूर्यमणि प्रसाद ने कहा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए बेहतर शैक्षिक व सामाजिक वातावरण प्रदान करना. हर बच्चे को समान अवसर देना है, चाहे उनकी विशेषताएं कुछ भी हो. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अरुणा लता केरकेट्टा ने कहा प्रशिक्षण से शिक्षकों को विशेष शिक्षा की तकनीकों और संसाधनों का ज्ञान मिलता है. जिससे वे बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकते हैं. प्रशिक्षण में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद एवं यूनिसेफ झारखंड के सहयोग से समावेशी शिक्षा ने सहयोग किया. मौके पर सूर्यमणि प्रसाद, डॉ प्रीति तिवारी, मुकेश कुमार, चौधरी राजेश रंजन समल, प्रकृति सिन्हा, अस्मिता नायक, चंदन सिंह, बसंत प्रधान, रणजीत रंजन, रश्मिका बारीकी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

