28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला नहीं खुला, तो मंदिरों में पूजा बंद होगी : रामटहल

रांची: अक्षय तृतीय पर होनेवाले वार्षिक उत्सव के लिए डोरंडा काली मंदिर रोड स्थित महालेखाकार आवासीय परिसर के गेट का ताला नहीं खोला गया, तो परिसर के अंदर बने मंदिरों में पूजा-पाठ बंद कर दिया जायेगा. उक्त बातें सांसद रामटहल चौधरी ने गुरुवार को पूजा प्रांगण परिसर में आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि […]

रांची: अक्षय तृतीय पर होनेवाले वार्षिक उत्सव के लिए डोरंडा काली मंदिर रोड स्थित महालेखाकार आवासीय परिसर के गेट का ताला नहीं खोला गया, तो परिसर के अंदर बने मंदिरों में पूजा-पाठ बंद कर दिया जायेगा. उक्त बातें सांसद रामटहल चौधरी ने गुरुवार को पूजा प्रांगण परिसर में आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि किसी की आस्था के साथ खिलवाड़ करना अपराध है.

हर हाल में उत्सव से पहले गेट खुल जाना चाहिए. महानगर दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि महालेखाकार को चाहिए कि उक्त जगह को पूजा समिति को दे दें. भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्र ने कहा कि यदि पूजा से पहले ताला नहीं खुला, तो महानगर के कार्यकर्ता किसी भी हद तक जा सकते है.

इधर, आक्रोशित महिलाओं ने ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें किसी तरह समझा-बुझा कर शांत करा दिया. बैठक में न्यू काली पूजा समिति के अध्यक्ष शंभु गुप्ता, हरि सभा समिति के अध्यक्ष कार्तिक घोष, अमित घोष, संजय पोद्दार, मुकेश गुप्ता, अमित गुप्ता, राजू चौरसिया,पप्पू वर्मा , रोहित शारदा, मनोज वर्मा, मुकेश ठाकुर आदि मौजूद थे. मालूम हो कि महालेखाकार आवासीय परिसर में अक्षय तृतीया के अवसर पर श्री हरिसभा समिति द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा न्यू काली पूजा डोरंडा द्वारा भी उक्त स्थल पर पूजा की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें