Advertisement
आज से शहरी निकायों में अॉनलाइन ही पास होंगे नक्शे
रांची: राज्य के शहरी निकायों में एक अप्रैल से भवन निर्माण के लिए अॉनलाइन नक्शा लिये जायेंगे. इन्हें अॉनलाइन ही पास किया जायेगा. पहले चरण में एक अप्रैल से रांची नगर निगम, आरआरडीए, धनबाद, चास, देवघर, गिरिडीह, हजारीबाग, मानगो, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र, जुगसलाई नगपालिका एवं आदित्यपुर नगर निगम में अॉनलाइन नक्शा जमा होंगे. नगर विकास […]
रांची: राज्य के शहरी निकायों में एक अप्रैल से भवन निर्माण के लिए अॉनलाइन नक्शा लिये जायेंगे. इन्हें अॉनलाइन ही पास किया जायेगा. पहले चरण में एक अप्रैल से रांची नगर निगम, आरआरडीए, धनबाद, चास, देवघर, गिरिडीह, हजारीबाग, मानगो, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र, जुगसलाई नगपालिका एवं आदित्यपुर नगर निगम में अॉनलाइन नक्शा जमा होंगे. नगर विकास विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी जारी कर दिया है.
कहा गया है कि 31 मार्च के बाद नक्शा जमा करने की प्रक्रिया पूरी तरह से अॉनलाइन होगी. उसका निष्पादन भी अॉनलाइन ही होगा. अॉफलाइन नक्शा जमा करे एवं संचिका का संधारण तथा समानांतर परिचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाा दिया गया है. विभाग द्वारा अन्य निकायों में यह आदेश 16 अप्रैल की तिथि से प्रभावी होगा. यानी अन्य सभी शहरी निकायों में 16 अप्रैल से अॉनलाइन नक्शा ही पारित होंगे.
अॉफलाइन नक्शा वालों को भी अॉनलाइन करना होगा : विभाग के आदेश में लिखा गया है कि वैसे नक्शे जिनका आवेदन अॉफलाइन प्राप्त किया गया है, उसे संबंधित एलटीपी/आवेदक/आवेदिका को आदेश निर्गत की तिथि से नगर निकाय के द्वारा एक सप्ताह के अंदर लौटाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा. वैसे आवेदन के संदर्भ में जब वेब बेस्ड अॉनलाइन पुन: आवेदित किया जायेगा, तो पूर्व में जमा भवन शुल्क की राशि का संज्ञान लेते हुए कुल भुगतेय भवन शुल्क राशि में घटाकर, भवन शुल्क की राशि ली जायेगी. विभाग द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि अब केवल वेब बेस्ड अॉनलाइन बीपीएएमएस नक्शा स्वीकृति प्रक्रिया द्वारा ही स्वीकृति प्रक्रिया प्रभावी होगी.
16 दिसंबर 2016 से ही लागू है यह सिस्टम
विभाग द्वारा वेब बेस्ड अॉनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूल मैनेजमेंट सिस्टम 16 दिसंबर 2016 से ही लागू किया गया है. इस प्रणाली में सभी कार्य अॉनलाइन किया जाता है. इसमें लाइसेंस टेक्निकल पर्सन, वास्तुविद, नगर निवेशक, अभियंता, संरचना अभियंता, पर्यवेक्षक तथा ड्राफ्टमैन का निबंधन भी किया जाता रहा है. विभाग द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि समय के साथ यह आवश्यक प्रतीत होता है कि अॉफलाइन नक्शा स्वीकृति एवं अन्य संबंधित कार्य को पूर्णत: बंद किया जाये, ताकि वेब बेस्ड अॉनलाइन बीपीएएमएस को पूर्ण रूपेण पारदर्शी एवं यूजर फ्रेंडली लागू किया जा सके.
पहले चरण में यहां ऑनलाइन पास होंगे नक्शे : रांची नगर निगम, आरआरडीए, धनबाद, चास, देवघर, गिरिडीह, हजारीबाग, मानगो, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जुगसलाई नगपालिका एवं आदित्यपुर नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement