21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय होंगे उत्क्रमित

रांची: कल्याण विभाग के तहत संचालित सभी प्राथमिक व मध्य आवासीय विद्यालयों को उच्च विद्यालय (10वीं तक) में उत्क्रमित किया जायेगा. इस संबंध में शिक्षक व शिक्षकेतर पदों के सृजन के लिए पद वर्ग समिति को भेजे गये प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. विभाग के तहत कुल 65 प्राथमिक व मध्य विद्यालय संचालित होते […]

रांची: कल्याण विभाग के तहत संचालित सभी प्राथमिक व मध्य आवासीय विद्यालयों को उच्च विद्यालय (10वीं तक) में उत्क्रमित किया जायेगा. इस संबंध में शिक्षक व शिक्षकेतर पदों के सृजन के लिए पद वर्ग समिति को भेजे गये प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. विभाग के तहत कुल 65 प्राथमिक व मध्य विद्यालय संचालित होते हैं.

अगले सत्र से इन विद्यालयों की एक-एक कक्षा बढ़ायी जायेगी. यानी छठी कक्षा तक के मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू होगी. इसी तरह इन्हें 10वीं कक्षा तक उत्क्रमित किया जायेगा. अपने विद्यालयों में पठन-पाठन संबंधी सुधार की दिशा में विभाग का यह एक अौर कदम है. इससे पहले शिक्षकों की कमी अस्थायी शिक्षकों से घंटी के आधार पर पूरी की गयी थी.

वहीं पहली बार बड़े पैमाने पर कल्याण के आवासीय विद्यालयों के बेहतर परिणाम देने वाले छात्र-छात्राअों को नकद पुरस्कार दिये गये. एक अप्रैल से सभी 132 आवासीय विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम लागू होना है. वहीं इन स्कूलों में बच्चों के खान-पान, पठन सामग्री व चिकित्सा सहित अन्य मद की नयी दर भी एक अप्रैल से लागू होगी. विभिन्न मद में पहले के मुकाबले अब लगभग दोगुनी रकम मिलेगी. इससे पूर्व पहली से छठी कक्षा तक के किसी बच्चे पर विभाग 11,868 रुपये प्रति वर्ष खर्च करता था, जो अब 27 हजार रुपये हो गया है. वहीं सातवीं से 12वीं कक्षा तक पहले 14,590 रुपये वार्षिक मिलते थे, जिसे अब 32,410 रुपये कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें