22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची विश्वविद्यालय में पीजी व सात वोकेशनल कोर्स में नियुक्ति के लिए 25 मार्च तक मांगे गये आवेदन

रांची : रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातकोत्तर विभागों सहित विभिन्न कॉलेजों में चल रहे सात वोकेशनल कोर्स में शिक्षकों की अनुबंध पर नियुक्ति के लिए 25 मार्च 2017 तक आवेदन मांगे गये हैं. विवि द्वारा यह नियुक्ति एमबीए, बीबीए, एमसीए, बीसीए, आइटी, एमएससी बायोटेक व माइक्रोबॉयोलॉजी में 11 माह के लिए की जायेगी. विश्वविद्यालय काउंसिल फॉर […]

रांची : रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातकोत्तर विभागों सहित विभिन्न कॉलेजों में चल रहे सात वोकेशनल कोर्स में शिक्षकों की अनुबंध पर नियुक्ति के लिए 25 मार्च 2017 तक आवेदन मांगे गये हैं. विवि द्वारा यह नियुक्ति एमबीए, बीबीए, एमसीए, बीसीए, आइटी, एमएससी बायोटेक व माइक्रोबॉयोलॉजी में 11 माह के लिए की जायेगी.

विश्वविद्यालय काउंसिल फॉर वोकेशनल स्टडीज की अनुशंसा पर कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने अधिसूचना जारी कर दी है. सामान्य जाति के लिए आवेदन के साथ 500 रुपये अौर एसटी/एससी उम्मीदवारों को 350 रुपये का बैंक ड्राफ्ट लगाना है.

एमबीए/बीबीए के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एमबीए (फाइनांस/मार्केटिंग/आइटी/एचआर में स्पेशलाइजेशन होना चाहिए). इसी प्रकार एमसीए/बीसीए/आइटी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एमसीए/एमइ/एमटेक इन कंप्यूटर साइंस/एमएससी इन इनफॉरेशन टेक्नोलॉजी हो. एमएससी बायोटेक एंड माइक्रोबॉयोलजी के लिए न्यूतम शैक्षणिक योग्यता एमएससी बायोटेक्नोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी होना चाहिए. बायोडाटा, आवेदन पत्र व शुल्क काउंसिल फॉर वोकेशनल स्टडीज, रांची विवि, नियर शहीद चौक, रांची के को-अॉर्डिनेटर के पते पर भेजना है. लिफाफा के ऊपर एप्लिकेशन फॉर कंट्रेक्चुअल फेकल्टी लिखना अनिवार्य है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel