15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर गरीब के चेहरे पर लायेंगे मुस्कान, कोई नहीं मांगेगा भीख

शुभारंभ. जमशेदपुर में चार सौ आवास निर्माण का शिलान्यास, सीएम बोले जमशेदपुर : हर गरीब भोजन और कपड़े के बाद चाहता है कि उसका एक घर हो. राज्य सरकार हर गरीब के चेहरे पर मुस्कुराहट लायेगी. सरकार की इच्छा है कि राज्य में कोई भी भीख न मांगे. जब बेटे रोजगार करेंगे, तो माता-पिता को […]

शुभारंभ. जमशेदपुर में चार सौ आवास निर्माण का शिलान्यास, सीएम बोले
जमशेदपुर : हर गरीब भोजन और कपड़े के बाद चाहता है कि उसका एक घर हो. राज्य सरकार हर गरीब के चेहरे पर मुस्कुराहट लायेगी. सरकार की इच्छा है कि राज्य में कोई भी भीख न मांगे. जब बेटे रोजगार करेंगे, तो माता-पिता को कटोरा लेकर बाजारों में नहीं घूमना पड़ेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. श्री दास ने रविवार को देवनगर नवजीवन कुष्ठ आश्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार सौ आवास निर्माण का शिलान्यास किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि उनके चेहरे की खुशी देख उन्हें अंदर से खुशी होती है. गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देख मन को शांति मिलती है, यह कहते हुए मुख्यमंत्री फफक पड़े. श्री दास ने कहा कि यहां के लोगों की पुरानी मांग थी कि घर बने. वे विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उनसे संपर्क में थे. आज उन्होंने घर का शिलान्यास किया है, जिसका काम दो साल के अंदर पूरा होगा. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील मानवता के आधार पर बर्मा माइंस और देवनगर के आश्रमों में जिस शुल्क पर बिजली-पानी दे रही है, उन्हें घर बनने के बाद भी उसी शुल्क पर बिजली-पानी मिले. उन्होंने कहा कि गरीब भी सुंदर कॉलोनी में रहें, सरकार इसकी हर व्यवस्था करेगी. श्री दास ने लोगों से बच्चों को शिक्षा दिलाने की अपील करते हुए कहा कि जिन बच्चे-बच्चियों में पढ़ने की ललक है, वे सहयोग करने को तैयार हैं.
जो बच्चे गरीबी के कारण पढ़ नहीं पाये, वे स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. देवनगर में स्किल सेंटर खोला जायेगा. यहां प्रशिक्षण लेकर कंबल, तौलिया व चादर बनायें. सरकार इसे खरीदेगी. मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए निवेश पर श्री दास ने कहा कि टेक्सटाइल व जूते बनाने वाली कंपनियां यहां आयेंगी और नौजवानों को रोजगार मिलेगा.
मंच के सामने स्विच बोर्ड से निकली चिंगारी : जिस समय मुख्यमंत्री भाषण दे रहे थे. उसी समय मंच के नजदीक खंभे में लगे स्विच बोर्ड से चिंगारी व धुआं निकलने लगा. तब पुलिसकर्मियों ने मिस्त्री को बुला कर वहां का तार कटवाया़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel