ePaper

नोटबंदी से आम लोग परेशान : ऑस्कर

19 Jan, 2017 12:48 am
विज्ञापन
नोटबंदी से आम लोग परेशान : ऑस्कर

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोटबंदी के खिलाफ बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान नोटबंदी के फैसले को वापस लिये जाने और आठ नवंबर 2016 को हुए केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक के अधिकारियों की बैठक के रिकॉर्ड को सार्वजनिक करने की मांग की गयी. […]

विज्ञापन
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोटबंदी के खिलाफ बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान नोटबंदी के फैसले को वापस लिये जाने और आठ नवंबर 2016 को हुए केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक के अधिकारियों की बैठक के रिकॉर्ड को सार्वजनिक करने की मांग की गयी. आंदोलन का नेतृत्व करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस ने कहा कि आज भी नोटबंदी के बाद स्थिति सामान्य नहीं हो पायी है़ आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है़ कांग्रेस जनता के सवालों पर संघर्ष जारी रखेगी.
दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय तक जुलूस निकाला. जुलूस में एनएसयूआइ, युवा कांग्रेस, महानगर और ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल थे.
झारखंड के सह-प्रभारी ताराचंद भगोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उन्होंने किसकी सलाह पर नोटबंदी का फैसला लिया. राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि 2019 में मोदी सरकार का सफाया हो जायेगा़ नोटबंदी के कारण हुई मौत पर केंद्र सरकार ने मौन धारण कर लिया है़ प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि आज आरबीआइ की स्वायत्तता पर सवाल खड़ा हो गया है़ नोटबंदी के फैसले से अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है़.
इस मौके पर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, सुबोधकांत सहाय, सांसद प्रदीप बलमुचु, पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव, डॉ अजय कुमार, फुरकान अंसारी, तिलकधारी सिंह, विधायक मनोज यादव, इरफान अंसारी, केएन त्रिपाठी, गीता श्री उरांव, आभा सिन्हा, अनूप सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर मनोज पांडेय, अशोक चौधरी, आलोक कुमार दुबे, बेंजामिन लकड़ा, शमशेर आलम, कालीचरण मुंडा, निरंजन पासवान, रमा खलखो, लाल किशोर नाथ शाहदेव, शशि भूषण राय, दुलाल भुइयां, मदन मोहन शर्मा, विनय सिन्हा दीपू, आदित्य विक्रम जायसवाल, अमित सिंह, सुनील सिंह, प्रो विनोद सिंह, आरपी राजा, थयोडर किड़ो, संतोष सिंह, आनंद बिहारी दुबे,जयशंकर पाठक आदि मौजूद थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar