9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामकृष्ण मठ व रामकृष्ण मिशन की उपलब्धियां बतायी

रांची : रामकृष्ण मठ व रामकृष्ण मिशन का 107वां वार्षिक महासभा रविवार को बेलुड़ मठ में संपन्न हुआ. इस दौरान देश व विदेशों में स्थित रामकृष्ण मठ व रामकृष्ण मिशन के महत्वपूर्ण कार्यों व उपलब्धियां बतायी गयी. रामकृष्ण मठ व रामकृष्ण मिशन के कार्यों को देखते हुए बंगाल सरकार ने वर्ष 2015 में बंग विभूषण […]

रांची : रामकृष्ण मठ व रामकृष्ण मिशन का 107वां वार्षिक महासभा रविवार को बेलुड़ मठ में संपन्न हुआ. इस दौरान देश व विदेशों में स्थित रामकृष्ण मठ व रामकृष्ण मिशन के महत्वपूर्ण कार्यों व उपलब्धियां बतायी गयी. रामकृष्ण मठ व रामकृष्ण मिशन के कार्यों को देखते हुए बंगाल सरकार ने वर्ष 2015 में बंग विभूषण पुरस्कार के लिए चुना था.

इस संबंध में रविवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के बचपन पर आधारित सजीव चित्रित फिल्म जो रामकृष्ण मठ व रामकृष्ण मिशन मुख्यालय द्वारा स्वामी विवेकानंद की 150वीं जन्म वार्षिकी के अवसर पर तैयार की गयी है, उसे 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वोत्तम सजीव चित्रित फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके अलावा देश भर में केंद्रों में कई उल्लेखनीय कार्य किया गया है.

कोयंबटूर मिशन में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के समर्थन में स्नातक स्तर का व्यावसायिक डिग्री पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया. वहीं सेवा प्रतिष्ठान कोलकाता में छह तल्ले का जांच व हृदय केयर केंद्र प्रारंभ किया गया. मोरहाबादी केंद्र द्वारा गांवों में सात रिचार्ज टैंक, 27 परकोलेशन टैंक व गुरुत्व सिंचाई प्रणाली का निर्माण कराया गया.

इसके अलावा मिशन के शिक्षण संस्थानों में लगभग 3.12 लाख छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. शिक्षण कार्य पर 184.96 करोड़ रुपये खर्च किये गये. ग्रामीण एवं जनजातीय विकास पर 58.66 करोड़ रुपये खर्च कर 86.51 लाख लोगों को लाभ पहुंचाया गया. बैठक में रामकृष्ण मिशन व रामकृष्ण मठ के सारे सहयोगी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें