ePaper

पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला

10 Dec, 2016 1:18 am
विज्ञापन
पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला

रांची/कांके: थाना क्षेत्र की जयपुर पंचायत के पूर्व मुखिया एवं आजसू कांके के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मुंडा राजन पर गुरुवार की दोपहर जानलेवा हमला का प्रयास किया गया. मौके पर पुलिस के पहुंच जाने से हमलावर भाग निकले. इस मामले को लेकर राजेंद्र मुंडा ने कांके थाना में अनिल सिंह मुंडा, अजय लकड़ा, दिनेश महतो, […]

विज्ञापन
रांची/कांके: थाना क्षेत्र की जयपुर पंचायत के पूर्व मुखिया एवं आजसू कांके के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मुंडा राजन पर गुरुवार की दोपहर जानलेवा हमला का प्रयास किया गया. मौके पर पुलिस के पहुंच जाने से हमलावर भाग निकले. इस मामले को लेकर राजेंद्र मुंडा ने कांके थाना में अनिल सिंह मुंडा, अजय लकड़ा, दिनेश महतो, प्रबल कुजूर, रोशन गाड़ी, अनूप टोप्पो, मनीष कुजूर एवं कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ जान से मारने के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

राजेंद्र मुंडा ने प्राथमिकी में लिखा है कि उनके घर के समीप उनकी जमीन पर उक्त लोग जबरन धर्मांतरण कार्यक्रम कराना चाहते थे. वह अपनी जमीन पर ऐसा करने से आरोपी को रोक रहे थे. इस कारण पहले उन्हें धमकाया गया. नहीं मानने पर धारदार हथियार एवं पिस्टल से जान से मारने का प्रयास किया गया. सब इंस्पेक्टर सुखराम उरांव के मौके पर पहुंच जाने से आनन-फानन में हमलावरों ने हथियार छिपा लिया.


आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग वहां फेस्टिवल को लेकर गैदरिंग करना चाहते हैं. वहीं, राजेंद्र मुंडा ने कहा कि पूर्व से दूसरी जगह पर गैदरिंग होती रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रेमनगर में महज 10 फीसदी ही सरना आदिवासी हैं. इन लोगों को धर्मांतरित कराने का प्रयास किया जाता रहा है.

राजेंद्र मुंडा द्वारा इसका विरोध करने के कारण उन्हें रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा गया है. उन्होंने इस मामले की जानकारी केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की को भी लिख कर दी है. फूलचंद तिर्की ने जिला प्रशासन से राजेंद्र मुंडा को पर्याप्त सुरक्षा देने व आरोपियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है. जबरन धर्मांतरण कार्यक्रम चलाने एवं सरना आदिवासियों की जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास करनेवाले को ऐसा करने से बाज आने की चेतावनी दी है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar