ePaper

कावेरी के संचालक लव भाटिया पर हमला, बचे

20 Nov, 2016 1:39 am
विज्ञापन
कावेरी के संचालक लव भाटिया पर हमला, बचे

रांची : आशीष भाटिया के पुत्र और सर्कुलर रोड स्थित कावेरी रेस्टोरेंट के संचालक लव भाटिया को शनिवार रात करीब 10 बजे अपराधियों ने जान से मारने की कोशिश की. अपराधियों ने कावेरी रेस्टोरेंट के बाहर ही उन पर फायरिंग करनी चाही, पर गोली नहीं चली. गोली नहीं चलने के बाद घटना को अंजाम देने […]

विज्ञापन

रांची : आशीष भाटिया के पुत्र और सर्कुलर रोड स्थित कावेरी रेस्टोरेंट के संचालक लव भाटिया को शनिवार रात करीब 10 बजे अपराधियों ने जान से मारने की कोशिश की. अपराधियों ने कावेरी रेस्टोरेंट के बाहर ही उन पर फायरिंग करनी चाही, पर गोली नहीं चली. गोली नहीं चलने के बाद घटना को अंजाम देने आये तीन अपराधी लव भाटिया को धक्का देकर वर्द्धमान कंपाउंड गली की ओर भाग गये. लव भाटिया के सहयोगियों ने अपराधियों का पीछा भी किया, पर वे पकड़े नहीं जा सके.

सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी शंभु कुमार सिंह और लालपुर थाना प्रभारी सहित अन्य लोग कावेरी रेस्टोरेंट पहुंचे. पुलिस ने अपराधियों की तलाश में आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया, पर कोई फायदा नहीं हुआ. पुलिस ने अपराधियों का सुराग पाने के लिए कावेरी रेस्टाेरेंट के समीप एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी की जांच की, फुटेज साफ नहीं मिला. इससे अपराधियों का हुलिया स्पष्ट नहीं दिख पाया. घटना के बाद लव भाटिया के पिता आशीष भाटिया को शिव शर्मा नामक अपराधी ने मोबाइल (नंबर 7033516779 ) से फोन किया और घटना की जिम्मेदारी ली. शिव शर्मा ने फोन पर आशीष भाटिया को बताया कि वह पूर्व में कई लोगों की हत्या कर चुका है.

अगली बार नहीं छोड़ने की धमकी दी : आशीष भाटिया ने बताया कि उनके पास शाम को भी कॉल आया था. पर तब वह फिल्म देख रहे थे, इस कारण कॉल रिसीव नहीं कर सके. उन्होंने बताया कि फोन करनेवाले अपराधी ने उन्हें धमकी दी कि इस बार छोड़ दिये हैं, पर अगली बार नहीं छोड़ेंगे. घटना के बाद पूरा परिवार काफी भयभीत है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई व्यवसायी और अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे.

2009 में हुआ था अपहरण

लव भाटिया का फिरौती के लिए 30 जुलाई 2009 को सुजाता चौक के समीप से रात लगभग 11 बजे के आसपास अपहरण कर लिया गया था. लव भाटिया दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इस घटना के दूसरे दिन 31 जुलाई 2009 को लोअर बाजार थाना (कांड संख्या 168/09) में प्राथमिकी दर्ज की गयी. तत्कालीन एसएसपी प्रवीण कुमार की अगुवाई में बनी टीम ने लव भाटिया को धुर्वा स्थित एक क्वार्टर से मुक्त करवाया. इसमें दो अपरहणकर्ताओं की गोली लगने से माैत हो गयी थी. इस घटना के कुछ वर्ष बाद चंदन सोनार गिरोह के कुछ लोग लव भाटिया का अपहरण का प्रयास कर चुके हैं. शिव शर्मा का संबंध कहीं चंदन सोनार गिरोह से तो नहीं. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.

कैसेदिया घटना को अंजाम

जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे लव भाटिया लघु शंका के लिए रेस्टाेरेंट से बाहर निकले थे. इस दौरान अपराधी वहां पहुंचे. उन्होंने बताया : एक अपराधी चेहरे पर मफलर बांधे हुए था. मैं जब लघु शंका कर रहा था, तो एक अपराधी मेरे पास पहुंचा और पिस्टल सटा कर दो बार ट्रिगर दबाया, पर गोली नहीं चली.

पूर्व में फोन कर रंगदारी मांगने की भी सूचना

पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की होगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार किसी अपराधी ने घटना से पहले भाटिया परिवार के किसी सदस्य को फोन पर रंगदारी भी मांगी थी.

घटना की सूचना पुलिस को मिली है. लेकिन गोली नहीं चली है. घटना की जिम्मेवारी लेने वाले शिव शर्मा के बारे जानकारी एकत्र की जा रही है. आस- पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस अपराधी के बारे सुराग लगाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.

शंभू कुमार सिंह, सिटी डीएसपी रांची

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar