पारसनाथ में कार्यरत संस्थाओं से नक्सलियों ने कहा, पैसे बदलवाआे
रांची: 500 व 1000 का नोट का चलन बंद होने के बाद प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सली लेवी के रूप में वसूले गये करोड़ों रुपये बदलवाने की फिराक में हैं. इसके लिए नक्सल प्रभावित इलाकों की वैसी संस्थाएं, जिनके यहां कैश का ट्रांजेक्शन होता है, उन पर दवाब बनाया जा रहा है. खबर […]
रांची: 500 व 1000 का नोट का चलन बंद होने के बाद प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सली लेवी के रूप में वसूले गये करोड़ों रुपये बदलवाने की फिराक में हैं. इसके लिए नक्सल प्रभावित इलाकों की वैसी संस्थाएं, जिनके यहां कैश का ट्रांजेक्शन होता है, उन पर दवाब बनाया जा रहा है. खबर है कि जैनियाें के प्रसिद्ध तीर्थस्थल गिरिडीह के पारसनाथ में सक्रिय संस्थाओं से भी नक्सलियों ने संपर्क किया है. नक्सलियों ने उनसे कहा है कि वह अपने बैंक एकाउंट के जरिये संगठन का भी नोट बदलवा दें. हालांकि इस खबर की पुष्टि अभी तक न तो किसी संस्था ने की है और न ही पुलिस ने.
सूत्रों ने बताया कि पारसनाथ में काम कर रही कई संस्थाओं पर माओवादियों का दबाव है. इस बीच खुफिया विभाग से जुड़े अफसरों का कहना है कि नक्सली और उग्रवादी संगठनों के द्वारा ऐसी सभी संस्थाओं व ग्रामीणों से संपर्क कर नोट बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जिनके यहां रुपये का आय-व्यय होता है. पुलिस इन गतिविधियों पर नजर रख रही है. लातेहार से खबर है कि ग्रामीण इलाकों के लोगों को नक्सली रुपये देकर एकाउंट में जमा करने के लिए धमकी दे रहे हैं.
नक्सलियाें द्वारा नाेट बदलवाने के लिए जैनियाें की संस्थाआें से संपर्क करने की सूचना नहीं है. नक्सलियाें की याेजना नाेट बदलवाने की है. इस पर पुलिस नजर रख रही है.
अरविंद बिन्हा, डीएसपी डुमरी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










