ePaper

आज रात आठ बजे तक खुले रहेंगे राज्य के बैंक

10 Nov, 2016 1:46 am
विज्ञापन
आज रात आठ बजे तक खुले रहेंगे राज्य के बैंक

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि 10 नवंबर को राज्य भर के सभी बैंक सुबह 10 बजे से रात अाठ बजे तक खुले रहेंगे. जरूरत के मुताबिक बैंकों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जायेगी. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेगी. बैंकों में रुपये जमा करने और नोट बदलने के लिए अलग से दो काउंटर बनाये […]

विज्ञापन
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि 10 नवंबर को राज्य भर के सभी बैंक सुबह 10 बजे से रात अाठ बजे तक खुले रहेंगे. जरूरत के मुताबिक बैंकों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जायेगी. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेगी. बैंकों में रुपये जमा करने और नोट बदलने के लिए अलग से दो काउंटर बनाये जायेंगे. पूछताछ के लिए हेल्प डेस्क भी खोला जायेगा.

लोगों को जागरूक करने के लिए सभी बैंक और एटीएम में फ्लैक्स लगाये जायेंगे. मुख्यालय समेत राज्य के हर जिले में मॉनिटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा. प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग की जायेगी. अगर जरूरत पड़ी तो यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी. कोई परेशानी होने पर लोग टोल फ्री नंबर 181 पर कॉल कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सहित विभिन्न बैंकों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
अफरा-तफरी मचाने की जरूरत नहीं : उन्होंने कहा : लोगों के पैसे सुरक्षित हैं. पैसों की कमी नहीं है. अफवाह से बचें. घबरायें नहीं. अभी भी 500 व 1000 के पुराने नोट को बदलने के लिए 50 दिन बचे हुए हैं. इसके लिए अफरा-तफरी मचाने की जरूरत नहीं है. 50 दिन के बाद भी 31 मार्च 2017 तक रिजर्व बैंक में पुराने नोट जमा कराये जा सकते हैं. 500 व 2000 के नये नोट समय पर वितरित होंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू : उन्होंने कहा : देश में भ्रष्टाचार, काला धन, जाली नोट, बेनामी संपत्ति, आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू की गयी है. झारखंड सरकार केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन करती है. पहले कई बार समाचार में देखने को मिलता था कि भ्रष्ट नेता,अफसर, व्यवसायी के यहां बिस्तर में नोट बिछे रहते थे. बोरों में नोट के बंडल मिलते थे. इससे देश के ईमानदार व मध्यम वर्ग के लोगों को पीड़ा होती थी. भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा हानि गरीब को होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से सबसे ज्यादा गरीब व मध्यम वर्ग खुश है.
बैठक में कौन-कौन थे : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय, अपर मुख्य सचिव वित्त अमित खरे, पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक अमित सिन्हा समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
नोट बदलने के लिए भरना होगा फॉर्म : अमित सिन्हा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक अमित सिन्हा ने बताया कि 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट को बदलने के लिए एक फॉर्म भरना होगा. यह फॉर्म ब्रांच के साथ-साथ इंटरनेट पर भी उपलब्ध रहेगा. 11 नवंबर से एटीएम खुलेगी. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.
आर्थिक सुधार के साथ जीडीपी में होगी वृद्धि
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : प्रधानमंत्री के साहसिक निर्णय से देश में आर्थिक सुधार होगा. काले धन पर नियंत्रण होने से जीडीपी की दर बढ़ेगी, जो देश को राहत देगी. उन्होंने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान देश की जनता को आश्वस्त किया था कि जब केंद्र में हमारी सरकार बनेगी, तो काले धन पर रोक लगायी जायेगी. कैबिनेट की पहली बैठक में ही एसआइटी का गठन किया गया था. पिछले ढाई साल में सवा दो लाख करोड़ रुपये का काला धन बाहर से लाने का प्रयास किया जा रहा है. अन्य देशों से भी संपर्क कर काले धन के खिलाफ कानून बनाने का आग्रह किया जा रहा है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar