Advertisement
नारायणा हृदयालय ने सदर अस्पताल चलाने के लिए मांगे 345 करोड़ रुपये
रांची : नारायणा हृदयालय ने रांची सदर अस्पताल के अधिग्रहण के पूर्व जीर्णोद्धार की आवश्यकता बतायी है. इसके लिए सरकार के पास 345 करोड़ रुपये का एस्टिमेट भेजा गया है. यह राशि सरकार से मांगी गयी है. कहा गया कि अस्पताल को 300 बेड के सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल बनाने में उक्त राशि खर्च होगी. अस्पताल […]
रांची : नारायणा हृदयालय ने रांची सदर अस्पताल के अधिग्रहण के पूर्व जीर्णोद्धार की आवश्यकता बतायी है. इसके लिए सरकार के पास 345 करोड़ रुपये का एस्टिमेट भेजा गया है. यह राशि सरकार से मांगी गयी है.
कहा गया कि अस्पताल को 300 बेड के सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल बनाने में उक्त राशि खर्च होगी. अस्पताल भवन के जीर्णोद्धार, सुपर स्पेशियालिटी उपकरण व आधारभूत संरचना पर राशि खर्च की जायेगी.
सीएम ने किया था आमंत्रित : सीएम रघुवर दास बेंगलुरू में रोड शो के दौरान देवी शेट्टी के अस्पताल नारायणा हृदयालय गये थे. उसी समय उन्होंने देवी शेट्टी को रांची सदर अस्पताल के संचालन करने का प्रस्ताव दिया था. पीपीपी मोड पर अस्पताल संचालन का प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने सहमति प्रदानकी थी.
इसके बाद नारायणा की टीम ने सुपर स्पेशियालिटी के मानक के अनुरूप एस्टिमेट बनाकर दिया है. इस पर स्वास्थ्य विभाग ने नारायणा की टीम को आमंत्रित किया था. सोमवार को टीम के सदस्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर से मिले. उन्होंने टीम के सदस्यों को स्थल निरीक्षण करने के बाद एस्टिमेट बनाने की सलाह दी. इसके बाद टीम के सदस्यों ने कहा कि दीपावली के बाद विशेषज्ञ टीम आयेगी, जो सदर अस्पताल का मुआयना करेगी. तकनीकी पक्षों और सुविधाओं को देख कर फ्रेश एस्टिमेट बना कर दिया जायेगा.
कुछ भी गलत नहीं होने देंगे : चंद्रवंशी
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि सदर अस्पताल मामले में कुछ भी गलत नहीं होने देंगे. नारायणा ने प्रस्ताव भेजा है, इसकी केवल सूचना मिली है. अभी तक फाइल नहीं मिली है. फाइल मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे कि प्रस्ताव पर क्या किया जाये. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी होगा, सब सही ही होगा.
विश्वस्तरीय सुविधा देने की है बात : सूत्रों ने बताया कि नारायणा द्वारा दिये गये प्रस्ताव में रांची सदर अस्पताल में विश्वस्तरीय अस्पताल की सुविधा देने की बात कही गयी है. अन्य अस्पतालों की तुलना में कम दर पर इलाज की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement