Advertisement
भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं : सीएम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एलआरडीसी, सीओ समेत अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में अब भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. वे रविवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में राज्यभर से आये भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार पदाधिकारी, उप समाहर्त्ता व अंचल अधिकारियों को संबोधित […]
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एलआरडीसी, सीओ समेत अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में अब भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. वे रविवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में राज्यभर से आये भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार पदाधिकारी, उप समाहर्त्ता व अंचल अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.
श्री दास ने कहा कि राज्य में होनेवाले लगभग आधे क्राइम के पीछे जमीन का मामला रहता है. एक ही जमीन का बार-बार निबंधन अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है. किसी आदिवासी, गरीब की जमीन के साथ गलत मत करो, गरीब की आह लगेगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में किसी को संरक्षण नहीं मिलेगा, चाहे अधिकारी किसी भी स्तर का हो. गरीब जनता के पैसों से तनख्वाह मिल रही है, उसका सदुपयोग गरीब की सेवा से करें. जनता के प्रति संवेदनशील बनें.
तीन साल में रोकें पलायन : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य से पलायन और बेरोजगारी समाप्त करने के लिए उद्योग धंधों की दरकार है. हमारा लक्ष्य है कि झारखंड के बच्चे-बच्चियों को यहीं रोजगार उपलब्ध करायें. तीन साल में पलायन पूरी तरह से रोकना है. झारखंड से पलायन कर चुके बच्चों को भी यहां वापस बुलाकर रोजगार दिया जायेगा. राज्य में बड़ी संख्या में निवेश आ रहा है. नये उद्योग लगाये जायेंगे. सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से जो भी मामले आये, उसका तुरंत निष्पादन करें.
सरकार सभी सीओ को देगी मोबाइल टेबलेट : उन्होंने कहा कि राज्य में अमीन की कमी है. इसके लिए गांव के ही पढ़े-लिखे युवकों को प्रशिक्षण दें और अमीन का काम लें. काम में तेजी लाने के लिए 15 नवंबर तक सरकार सभी सीओ को मोबाइल टेबलेट देगी. काम में तेजी लाने के लिए टीम बनाकर काम करें. छह माह बाद फिर से संवाद कार्यक्रम होगा, जिसमें इस दौरान पायी गयी उपलब्धियों पर चर्चा की जायेगी. अच्छा काम करनेवाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री अमर कुमार बाउरी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को प्रोजेक्ट भवन में एलआरडीसी व सीओ की बैठक में आइएएस राजीव रंजन के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि निदेशक भू राजस्व श्री रंजन अच्छा कार्य कर रहे हैं. इन्होंने ऑनलाइन म्यूटेशन, जमीन के दस्तावेज का डिजिटलाइजेशन करने आदि में अहम भूमिका निभायी. इनके प्रयास से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी. बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो जायेगी. मुख्यमंत्री ने श्री रंजन को प्रयास जारी रखने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement