प्रतिनिधि, खलारी.
रोहिणी परियोजना प्रबंधन ने तुमांग के ढूब पेटपेट के रैयत विस्थापितों के साथ रोहिणी क्लब में शुक्रवार को बैठक की. जिसमें परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार ने रैयत विस्थापितों के द्वारा दिये गये मांग पत्र पर चर्चा की. जिसमें रैयत विस्थापित के नौकरी, मुआवजा, रोजगार, हेवी ब्लास्टिंग, पुनर्वास की व्यवस्था आदि बातों पर विमर्श किया गया. बातचीत के बाद प्रबंधन व रैयत विस्थापित ग्रामीणों के बीच विस्थापितों के पुनर्वास स्थल को लेकर सहमति बनी. पुनर्वास स्थल को लेकर अधिकारियों व विस्थापितों का प्रतिनिधिमंडल के द्वारा स्थल का निरीक्षण कर पुनर्वास स्थल की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के बाद उसमें पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर बात हुई. ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन पहले हेवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाये. क्योंकि वर्तमान स्थिति में जो ब्लास्टिंग किया जा रहा है जो अधिक है. इस पर कंट्रोल करने की जरूरत है. साथ ही नौकरी व मुआवजा की प्रकिया में तेजी लाने तथा पुनर्वास को लेकर भी प्रबंधन को प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही गयी. परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि प्रबंधन रैयत विस्थापितों को नौकरी मुआवजा, रोजगार व पुनर्वास को लेकर पूरी तरह गंभीर है और पूरा प्रयासरत हैं. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नौकरी व मुआवजा को लेकर जिनका पेपर जमा नहीं है, अविलंब पेपर जमा करें. जिसके बाद आगे की प्रक्रिया में तेजी लायी जा सके. मौके पर खान प्रबंधक एसपी निगम, एलएंडआर अधिकारी विकास चौधरी, प्रह्लाद तथा ग्रामीणों की ओर से मुखिया संतोष कुमार महली, पंस सदस्य सहदेव महली, मुकद्दर लोहार, अमृत भोगता, रमेशर भोगता, उमेश लोहरा, रिझू गंझू, राजेंद्र भोगता, बालेश्वर भोगता, सूरज लोहरा, संतोष गंझू, संतोष मेहता, संतोष राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.रोहिणी प्रबंधन व ग्रामीणों की हुई बैठक
16 खलारी 05:-रैयत विस्थापित के साथ बैठक करते रोहणी प्रबंधन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

