ट्रेन से गिर कर 15 वर्षीय उभरते एथलीट की मौत
15 Sep, 2016 1:15 am
विज्ञापन

धनबाद/रांची: मुगमा रेलवे स्टेशन के पास कामख्या एक्सप्रेस से गिर कर एक उभरते एथलीट की मौत हो गयी. मृत खिलाड़ी 15 वर्षीय विवेक कुमार बैठा झारखंड धावक दल का सदस्य था. हादसा बुधवार की सुबह 9.30 बजे हुआ. विवेक रांची के मोरहाबादी (गोकुलधाम अपार्टमेंट के पीछे) का रहनेवाला था. उसके पिता द्वारिका बैठा आर्मी में […]
विज्ञापन
धनबाद/रांची: मुगमा रेलवे स्टेशन के पास कामख्या एक्सप्रेस से गिर कर एक उभरते एथलीट की मौत हो गयी. मृत खिलाड़ी 15 वर्षीय विवेक कुमार बैठा झारखंड धावक दल का सदस्य था. हादसा बुधवार की सुबह 9.30 बजे हुआ. विवेक रांची के मोरहाबादी (गोकुलधाम अपार्टमेंट के पीछे) का रहनेवाला था.
उसके पिता द्वारिका बैठा आर्मी में कार्यरत हैं. श्री बैठा बिहार के गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र के भोपतपुरा गांव के रहनेवाले हैं. घटना की जानकारी होते ही विवेक के दादा पोतन बैठा व अन्य परिजन धनबाद रवाना हो गये. विवेक के असामयिक निधन पर भोपतपुरा में मातम का माहौल है. वह 105 खिलाड़ियों के साथ असम के गुवाहाटी से ईस्ट जोन एथलेटिक्स में भाग लेकर रांची लौट रहा था. मुगमा स्टेशन प्रबंधक ने कुमारधुबी जीआरपी को इसकी सूचना दी. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. रांची जिला एथलेटिक्स संघ ने रांची के सभी खेल संघों से गुरुवार को खेल गतिविधि स्थगित रखने की अपील की.
झारखंड एथलेटिक्स संघ ने शोक जताया
विवेक की मौत पर झारखंड एथलेटिक्स संघ ने शोक जताया है. इस संबंध में गुरुवार को संघ की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें विवेक को श्रद्धांजलि दी जायेगी. शोक व्यक्त करनेवालों में संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, सचिव सीडी सिंह, शिव कुमार पांडेय, मुनचुन राय, सुरेश, प्रभाकर वर्मा आदि शामिल हैं.
पहली बार गया खेलने, घर पहुंचा शव
विवेक के साथियों ने बताया कि हमलोग आठ सितंबर को रांची से गुवाहाटी रवाना हुए थे. 11-12 सितंबर को वहां ईस्ट जोन एथलेटिक्स में भाग लेकर वापस लौट रहे थे. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा विवेक का पहली बार प्रांतीय स्तर पर खेलने केलिए चयन किया गया था. वह एक अच्छा खिलाड़ी था. छह माह पहले ही उसने एथलेटिक्स ज्वाइन की थी.
कैसे हुआ हादसा
विवेक के साथियों ने बताया कि हमलोग ग्रुप में बंट कर कामख्या एक्सप्रेस की विभिन्न बोगियों में बैठे थे. सुबह मुगमा स्टेशन के समीप विवेक ट्रेन में शौचालय गया. शौचालय से निकलने के बाद वह दरवाजे के समीप खड़ा होकर बाहर झांक रहा था. इसी दौरान पोल संख्या 235/9-11 के बीच एक पोल से टकरा कर गिर गया. इसी बीच एक साथी ने ट्रेन की चेन खींची. ट्रेन रुकते ही सभी खिलाड़ी व एसोसिएशन से जुड़े लोग लगभग आधा किमी दूर घटनास्थल पहुंचे. तब तक विवेक की मौत हो चुकी थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










